काजोल और करण जौहर की 25 साल की दोस्ती में एक फिल्म के चक्कर में आ गई थी दरार, बातचीत हुई बंद, इस कारण फिर हुई दोस्ती

करण जौहर और काजोल जब भी मिलते हैं तब उनका दोस्ताना रवैया साफ नजर आता है. दोनों बहुत पुराने दोस्त हैं. लेकिन 2016 के बाद एक दौर ऐसा भी आया जब दोनों एक दूसरे से दो साल तक बात नहीं की थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
काजोल और करण जौहर की दोस्ती में आ गई थी दरार
नई दिल्ली:

करण जौहर और काजोल- इंड्स्ट्री के ये दो लोग उस दौर से दोस्त हैं, जब शायद इनका करियर भी शुरू नहीं हुआ था. दोनों का परिवार फिल्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक रखता है. तो, ये वाजिब ही है कि दोनों फिल्मों में आने से पहले भी एक दूसरे को जानते ही होंगे. दोनों की दोस्ती बेहद पुरानी है. लेकिन एक फिल्म की वजह से दोनों के रिश्ते में दरार आ गई थी. जो बेस्ट फ्रेंड हर बात एक दूसरे से शेयर करते थे. उन दोनों ने करीब करीब दो साल तक एक दूसरे से बात तक नहीं की. ये पूरी कहानी शुरू हुई एक सोशल मीडिया पोस्ट से. और, खत्म हुए एक पर्सनल मैसेज से.

दो साल तक रहा अबोला

करण जौहर और काजोल जब भी मिलते हैं तब उनका दोस्ताना रवैया साफ नजर आता है. दोनों बहुत पुराने दोस्त हैं. लेकिन 2016 के बाद एक दौर ऐसा भी आया जब दोनों एक दूसरे से दो साल तक बात नहीं की थी. इस साल करण जौहर की फिल्म ए दिल है मुश्किल रिलीज हुई थी. और, उसी समय अजय देवगन की फिल्म शिवाय भी बॉक्स ऑफिस पर उतरी थी. दोनों बड़ी फिल्में थीं तो ये अंदाजा भी लगाया जा रहा था कि बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त क्लेश देखने को मिलेगा. इसी बीच कमाल आर खान ने एक पोस्ट किया. जिसमें ये दावा किया कि उन्हें करण जौहर ने पच्चीस लाख रुपये का ऑफर दिया है. और, अपने रिव्यू में ऐ दिल है मुश्किल की तारीफ करने के लिए कहा है. इस पोस्ट को अजय देवगन ने भी शेयर किया और काजोल ने भी रीशेयर करते हुए लिखा शॉकिंग. इसके बाद दोनों के बीच कभी बातचीत नहीं हुई.

ऐसे शुरू हुआ सिलसिला

काजोल और करण जौहर की दोस्ती 25 साल पुरानी है. करण जौहर ने अपने चैट शो में खुद खुलासा किया कि उन्हें लगने लगा था कि अब उन दोनों के बीच कभी बातचीत नहीं होगी. इस इमोशनल बॉन्ड के टूटने का दोनों को दुख था. जब करण जौहर के घर दो बच्चों ने जन्म लिया. तब उन्होंने काजोल को मैसेज किया कि ये मेरे बच्चे हैं. तब काजोल ने उन्हें शुभकामनाएं भेजीं. इसके बाद काजोल का जन्म दिन आया. करण जौहर उनसे मिलने  गए और सारे गिले शिकवे दूर हो गए.

Pushpa 2: अरे भाई Pushpa Pushpa Song के नाम पर यह क्या कर डाला?| Allu Arjun

Featured Video Of The Day
Bareilly Violence: हिंसा करने वालों का CM Yogi का मैसेज! | UP News | Maulana Tawqir Raza | Yop News
Topics mentioned in this article