काजल राघवानी को शूटिंग में देरी पर आ रहा था गुस्सा, शेयर किया वीडियो तो लोग बोले- खैनी रुकनी नहीं चाहिए

Kajal Raghwani Video: भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी शूटिंग के लिए सज-धजकर बैठी थी. लेकिन शूटिंग में देरी हो रही थी. वो गुस्से में थीं और लगी वीडियो बनाने. वीडियो में फैन्स ने कुछ ऐसा दिखा कि अब इस वीडियो पर खूब मजेदार कमेंट्स आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Kajal Raghwani Video: काजल राघवानी का ये वीडियो हो रहा वायरल
नई दिल्ली:

Kajal Raghwani Video: काजल राघवानी सुर्खियों में बनी रहती हैं. भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवनी के लुक से लेकर उनकी एक्टिंग तक हर कोई उनका दीवाना है. काजल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी प्रोफेशनल-पर्सनल लाइफ को लेकर फैंस को अपडेट देती रहती हैं. काजल राघवानी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. वो सेट से अक्सर फैंस को अपने लुक की झलक दिखाती रहती हैं. अब उन्होंने फिल्म के सेट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो गुस्से से लाल-पीली होती नजर आ रही हैं. दरअसल काजल को शूटिंग के लिए तैयार होने के बाद बैठना पड़ रहा है इस वजह से वो नाराज हो रही हैं. काजल का ये वीडियो वायरल हो रहा है.

काजल राघवानी ने अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो पीले रंग की साड़ी पहनकर सज-धजकर बैठी हुई हैं. काजल को इतना तैयार होने के बाद शूटिंग करने को नहीं मिल रही है.  उन्हें इंतजार करना पड़ रहा है जिसकी वजह से उन्हें गुस्सा आ रहा है. काजल ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा-'गुस्सा आ रहा है, शूट कब होगा.'  वैसे तो लोगों की नजर काजल राघवानी की बगल में बैठे डांस डायरेक्टर पप्पू खन्ना पर जा रही है. वो खैनी निकालते हैं और जैसे ही कैमरा उनकी ओर आता है, वह हाथ छिपा लेते हैं.

भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी के वीडियो पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा, 'कौन मूवी आ रहा है?' वहीं दूसरे ने लिखा, 'गुस्सा क्यों कर रही हो.' एक फैन ने लिखा, ' बनाइए खैनी रुकनी नहीं चाहिए.'  वर्कफ्रंट की बात करें तो काजल राघवानी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म क्रांतिकारी बहू की शूटिंग कर रही हैं. इस फिल्म में उनका रोल एकदम दमदार होने वाला है.

इसके अलावा उनकी फिल्म बड़की बहू और छोटकी बहू का टीवी प्रीमियर हुआ है. फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया है. इस फिल्म में काजल के साथ रानी चटर्जी लीड रोल में नजर आईं हैं. दोनों की ही एक्टिंग को फैंस ने बहुत पसंद किया है. फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है.

Featured Video Of The Day
Himachal Flash Flood: National Highway पर बह रही Beas River, कैसे सड़क पर दिखी तबाही.. | Toll Plaza