काजल अग्रवाल ने शेयर की बेटे की फोटो, मम्मी की गोद में रिलैक्स करते दिखे Neil Kitchlu, फैंस बोले- क्यूट बेबी

काजल अग्रवाल ने अपने बेटे नील किचलू की एक प्यारी सी फोटो शेयर की है. फोटो में काजल नन्हे-मुन्ने को गोद में लिए हुए नजर आ रही हैं. फोटो शेयर करते हुए काजल ने लिखा है, 'मेरी जिंदगी का प्यार'. उन्होंने हैशटैग के साथ कैप्शन लिखा है,"दिल की धड़कन."

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
काजल अग्रवाल ने शेयर की बेटे नील की फोटो
नई दिल्ली:

काजल अग्रवाल ने आज यानी सोमवार को अपने बेटे नील किचलू की एक प्यारी सी फोटो शेयर की है. फोटो में काजल नन्हे-मुन्ने को गोद में लिए हुए नजर आ रही हैं. फोटो शेयर करते हुए काजल ने लिखा है, 'मेरी जिंदगी का प्यार'. उन्होंने हैशटैग के साथ कैप्शन लिखा है,"दिल की धड़कन." फोटो को उनके फैंस और फ्रेंड्स ने लाइक किया है. एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश ने लिखा, "ओएमजी", जबकि राशि खन्ना ने फोटो पर दिल के इमोजी शेयर किए हैं. 

फैंस ने भी मां-बेटे की फोटो पर खूब प्यार बरसाया है. इस हफ्ते की शुरुआत में एक फैन पेज ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें काजल के भतीजे ईशान नन्हे नील को गोद में लिए हुए और उनकी पीठ थपथपाते हुए नजर आ रहे थे. वीडियो पर रिएक्शन देते हुए काजल अग्रवाल ने कहा कि ईशान और नील दोनों "उनकी दिल की धड़कन" हैं.

काजल अग्रवाल ने बेटे नील के जन्म पर नोट शेयर किया था. काजल अग्रवाल और उनके पति गौतम किचलू ने इस साल अप्रैल में अपने पहले बच्चे का स्वागत किया. मई में काजल ने एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें उन्होंने अपने बच्चे को गोद में लिया था. उन्होंने नील के लिए एक पोस्ट लिखा, मैं चाहती हूं कि आप यह जानें कि आप कितने कीमती हैं और हमेशा मेरे रहेंगे. 

आपने मुझे सिखाया है कि मां बनना क्या होता है. आपने मुझे निस्वार्थ होना सिखाया है. शुद्ध प्रेम करना सिखाया है. आपने मुझे सिखाया है कि मेरे शरीर के बाहर मेरे दिल का एक टुकड़ा आपके रूप में है. मैं प्रार्थना करती हूं कि आप मजबूत बनें और आपके पास एक अच्छा दिल हो. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Champions Trophy के न्यूट्रल वेन्यू का ऐलान, Boxing Day Test के लिए क्या है Team India का Plan?