काजल अग्रवाल मां बनने वाली हैं और इंस्टाग्राम पर बेबी बंप के साथ फोटो शेयर करती रहती हैं. ग्लैमरस फोटो के साथ ही प्रेग्नेंसी में एक्सरसाइज करते हुए फोटो भी वह इंस्टा पर शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने व्हाइट कलर की शर्ट में फोटो शेयर की है. गर्मियों के लिए यह एकदम कुल शर्ट है, साथ ही यह कम्फर्टेबल और स्टाइलिश भी है. ऑफ व्हाइट शर्ट पर ब्लू प्रिंट है, इसके साथ उन्होंने कानों में गोल्डन स्टेटमेंट ईयररिंग्स और रिंग्स पहना है. इसके साथ उन्होंने हैसटैग शेयर किया है, ‘मंडे मॉर्निंग मूड'
एक्ट्रेस ने लाल रंग की लिपस्टिक लगाई है और गालों के ब्लश किया है और साथ ही डार्क ब्रो के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है. एक्ट्रेस ने ऑरेंज हील्स के साथ आउटफिट में कंप्लीट किया है. कैमरे के लिए पोज देते हुए काजल को अपने बेबी बंप और प्रेग्नेंसी ग्लो को फ्लॉन्ट करते हुए देखा जा सकता है.
काजल आए दिन अपनी प्रेग्नेंसी शूट की फोटो शेयर करती रहती हैं और हर फोटो में बेहद डिसेंट नजर आती हैं. ब्लैक मैक्सी ड्रेस पहने एक्ट्रेस ने अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया और कैप्शन दिया ' Anticipation. '.
वर्कफ्रंट की बात करें तो काजल अग्रवाल शिव कोराटाला के आचार्य में अभिनेता चिरंजीवी, राम चरण, पूजा हेगड़े के साथ नजर आएंगी. यह फिल्म 29 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसके अलावा उनके पास नागार्जुन के साथ द घोस्ट नाम की एक फिल्म भी है.