रात में शूट हुई कैथी ने की थी बंपर कमाई, अब आ रहा है इसका सीक्वल, पढ़ें बड़ा अपडेट

फिल्म निर्माता एसआर प्रभु ने लोकेश कनकराज की अपकमिंग फिल्म 'कैथी 2' को लेकर अपडेट साझा किया है. उन्होंने बताया कि मोस्ट अवेटेड एक्शन-ड्रामा 'कैथी 2' की शूटिंग साल के अंत तक शुरू हो जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जल्द शुरू होगी लोकेश कनकराज की 'कैथी 2' की शूटिंग
नई दिल्ली:

फिल्म निर्माता एसआर प्रभु ने लोकेश कनकराज की अपकमिंग फिल्म 'कैथी 2' को लेकर अपडेट साझा किया है. उन्होंने बताया कि मोस्ट अवेटेड एक्शन-ड्रामा 'कैथी 2' की शूटिंग साल के अंत तक शुरू हो जाएगी. फिल्म में अभिनेता कार्थी मुख्य भूमिका में होंगे. एक कार्यक्रम के दौरान मीडियाकर्मियों से बात करते हुए निर्माता एसआर प्रभु ने बताया, " 'कैथी 2' पर काम शुरू हो चुका है. 'कैथी 2' की शूटिंग साल के अंत तक शुरू हो जाएगी. अभिनेता कार्थी इस फिल्म का भी हिस्सा होंगे और मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.''

यह खबर प्रशंसकों को रोमांचित करने वाली है, जो साल 2022 में रिलीज हुई सफल फिल्म 'कैथी' के सीक्वल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बता दें, इस फ्रैंचाइजी की पहली फिल्म 'कैथी' ने बेहतरीन सफलता हासिल की थी और बॉक्स ऑफिस पर इसने झंडे गाड़े थे. निर्देशक लोकेश कनगराज ने बताया था कि 'कैथी' के लिए उनको प्रेरणा ब्रूस विलिस स्टारर 'डाई हार्ड' से आई थी. 'कैथी' में अभिनेता कार्थी और नरेन मुख्य भूमिका में हैं.

लोकेश ने बताया था कि 'डाई हार्ड' के अलावा, उन्हें इस फिल्म के लिए एक न्यूज रिपोर्ट से भी प्रेरणा मिली थी. निर्देशक ने कहा, "मैं और मेरे सहायक निर्देशक समाचार पत्र में छपी एक रिपोर्ट पर चर्चा कर रहे थे और उसी से हमें कहानी के लिए प्रेरणा मिली."'कैथी' को अलग बनाने वाली एक महत्वपूर्ण बात यह थी कि इसमें कोई महिला मुख्य भूमिका में नहीं थी.

पहली किस्त की कहानी एक ऐसे व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूमती है, जो सजा काटने के बाद जेल से लौटता है. कहानी एक ही रात में घटती है. यह एक्शन से भरपूर थ्रिलर फिल्म थी, जिसमें कार्थी ने एक ट्रक ड्राइवर की भूमिका निभाई थी.'कार्थी 2' के निर्माताओं ने स्टारकास्ट या रिलीज डेट की घोषणा अभी तक नहीं की है. हालांकि इसकी शूटिंग के शुरू होने की जानकारी जरूर साझा कर दी है. 
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Amrita Pritam | आत्ममिलन | एक कविता जो आपको प्रेम के सही मायने सिखाएगी | Ek Minute Kavita