कपिल शर्मा के कनाडा वाले कैफे Kaps Cafe पर फायरिंग मामले पर बोले कैलाश खेर

कपिल शर्मा के कैफे की तस्वीरें वायरल होने के बाद ऑनलाइन सुर्खियां बटोर रही हैं. बताया जा रहा है कि हमलावर एक गाड़ी में आए थे और गोली चलने के तुरंत बाद भाग गए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
10 जुलाई को कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग हुई
नई दिल्ली:

सिंगर कैलाश खेर ने कनाडा में कॉमेडियन कपिल शर्मा के नए खुले कैफे में हुई गोलीबारी की घटना पर बात करते हुए कहा है कि उन्हें पूरी जानकारी नहीं है और ऐसे में वो इस पर कमेंट नहीं कर सकते. आईएएनएस से बात करते हुए खेर ने कहा, "मुझे अभी उस घटना की जानकारी नहीं है. जब मुझे और जानकारी मिलेगी तब मैं इस बारे में बात करूंगा." कपिल शर्मा के नए रेस्टोरेंट में गोलीबारी के बाद, मुंबई स्थित उनके आवास के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. 10 जुलाई को कपिल शर्मा के कैफे, कप्स कैफे में अज्ञात हमलावरों ने गोलीबारी की. एक दिन बाद मुंबई के ओशिवारा इलाके में एक्टर और कॉमेडियन के घर पर मुंबई पुलिस के जवान देखे गए.

हाल ही में शुरू किए गए इस कैफे की तस्वीरें वायरल होने के बाद ऑनलाइन सुर्खियां बटोर रही हैं. बताया जा रहा है कि हमलावर एक गाड़ी में आए थे और गोली चलने के तुरंत बाद भाग गए. गनीमत रही कि किसी के घायल होने की खबर नहीं है. खालिस्तानी आतंकवादी हरजीत सिंह लाडी ने हमले की जिम्मेदारी ली है. गोलीबारी 10 जुलाई को स्थानीय समयानुसार लगभग 2:00 बजे, सरे के 120वीं स्ट्रीट के 8400 ब्लॉक स्थित कैफे में हुई.

कैफे में हाल ही में हुई गोलीबारी की घटना के बाद कैफे के मैनेजमेंट ने इंस्टाग्राम स्टोरीज के जरिए शेयर किए गए एक बयान में अपना दुख जाहिर किया. उन्होंने कहा, “हमने टेस्टी कॉफी और फ्रेंडली बातचीत के जरिए गर्मजोशी और इंजॉयमेंट की उम्मीद के साथ कैप्स कैफे खोला था. उस सपने के साथ हिंसा का टकराव होना दिल दहला देने वाला है. हम इस सदमे से उबर रहे हैं लेकिन हम हार नहीं मानेंगे.”

Advertisement

हरजीत सिंह लाडी कौन हैं?

कनाडा स्थित खालिस्तानी आतंकवादी हरजीत सिंह लाडी, भारतीय हितों को निशाना बनाने वाली चरमपंथी गतिविधियों की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की जांच में एक प्रमुख व्यक्ति के रूप में उभरा है. मोस्ट वांटेड भगोड़ा, लाडी बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) से जुड़ा है, जो भारतीय कानून के तहत प्रतिबंधित सबसे पुराने और सबसे संगठित खालिस्तानी संगठनों में से एक है.

Advertisement

एनआईए के मुताबिक विदेश से संचालित हिंसक गतिविधियों में कथित संलिप्तता के कारण लाडी पर निगरानी रखी जा रही है. वह विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के वरिष्ठ नेता विकास प्रभाकर की हत्या का भी मुख्य संदिग्ध है, जिनकी जून 2024 में पंजाब के नांगल में हत्या कर दी गई थी. एजेंसी की जांच में लाडी, कुलबीर सिंह उर्फ सिद्धू और अन्य गुर्गों से जुड़ी एक व्यापक साजिश का खुलासा हुआ है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Medical Machines पर China की खतरनाक चालाकी पकड़ी गई | Khabron Ki Khabar