25 साल बाद कुछ ऐसी दिखती है कच्चे धागे के एक्शन सीन की लोकेशन, दो लड़कों ने किया कॉपी तो लोग हुए हंस हंसकर लोटपोट

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इन दिनों फिल्म कच्चे धागे के एक एक्शन सीन को कॉपी किए गए दो लड़कों का वीडियो खूब चर्चा बटोर रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कच्चे धागे का ये पॉपुलर फाइट सीन लड़कों ने किया रिक्रिएट
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के इतिहास में ऐसी कई फिल्में बनी हैं जो दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स को भी पसंद आई और जबरदस्त बिजनेस भी किया. छोटी बजट की फिल्में कई बार बॉक्स ऑफिस पर ऐसा कमाल कर जाती है कि अपने नाम कई उपलब्धियां कर जाती है. ऐसी ही एक फिल्म थी फरवरी 1999 में रिलीज हुई कच्चे धागे. 10 करोड़ रुपये की लागत से बनी अजय देवगन और सैफ अली खान स्टारर कच्चे धागे मिलन लुथरिया की डायरेक्टोरियल डेब्यू थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था. जबरदस्त एक्शन से लबालब इस फिल्म के कई सीन आज भी दर्शकों के जेहन में ताजा है.

एक्शन सीन को किया कॉपी

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इन दिनों फिल्म कच्चे धागे के एक एक्शन सीन को कॉपी किए गए दो लड़कों का वीडियो खूब चर्चा बटोर रहा है. फिल्म के एक्शन सीन में दिखाए गए लोकेशन पर जा कर दो युवकों ने उसे फ्रेम बाय फ्रेम कॉपी किया है. इसी साल फरवरी में फिल्म के 25 साल पूरे हो चुके हैं लेकिन मूवी के सीन में दिखाई गई वह गलियां आज भी लगभग वैसी ही नजर आ रही है. इंस्टाग्राम रील में दी गई जानकारी के मुताबिक, वीडियो में दिखाया गया कच्चे धागे फिल्म का यह एक्शन सीन राजस्थान के झुंझुनू जिले के मंडावा शहर में फिल्माया गया था. इस रील को देख कर इंस्टाग्राम यूजर्स के जेहन में कच्चे धागे का यह एक्शन सीन फिर से ताजा हो गया है.

ताजा हुई फिल्म की यादें

फिल्मी राइडर ऑफिशियल नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया गया है. सोशल मीडिया पर चर्चा बटोर रहे इस वीडियो में फिल्म के ओरिजिनल और कॉपी किए गए क्लिप को एक साथ दिखाया गया है. लोगों को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है. 2 लाख 47 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. खास बात यह है कि इसी साल फरवरी में फिल्म को 25 साल हुए हैं.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top News Of The Day: Omar Abdullah ने PM Modi से की मुलाकात, Pahalgam Attack के बाद हुई पहली वार्ता
Topics mentioned in this article