कच्चा बादाम सिंगर भुबन बड्याकर कार एक्सीडेंट में घायल, अस्पताल में भर्ती 

कच्चा बादाम गाने के गायक भुबन बड्याकर का 28 फरवरी, सोमवार को एक्सीडेंट हो गया. यह घटना उस समय हुई, जब वह अपनी सेकेंड हैंड कार चलाना सीख रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
नई दिल्ली:

वायरल कच्चा बादाम गाने के गायक भुबन बड्याकर का 28 फरवरी, सोमवार को एक्सीडेंट हो गया. यह घटना उस समय हुई, जब वह अपनी सेकेंड हैंड कार चलाना सीख रहे थे. उन्होंने हाल ही में  कार खरीदा था. एक्सीडेंट में उनके सीने में चोट लगी है और फिलहाल वह सूरी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती हैं. कच्चा बादाम का गाना वायरल होने के बाद भुबन बड्याकर रातोंरात इंटरनेट सेंसेशन बन गए. इंस्टाग्राम पर लगभग हर दूसरे गाने के बैकग्राउंड में यह नंबर बजता दिखा.

दरअसल बड्याकर ने मूंगफली बेचने के लिए खरीदारों को आकर्षित करने के लिए गाना बनाया था, वह बीरभूम जिले के विभिन्न गांवों में मूंगफली बेचकर गुजारा करते थे. उनके गाने को बाद में रीमिक्स किया गया और YouTube पर अपलोड किया गया, जिसे अब तक 50 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. भुबन बडियाकर पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के लक्ष्मीनारायणपुर पंचायत के कुरलजुरी गांव के दुबराजपुर प्रखंड के रहने वाले हैं. भुबन के परिवार में पांच सदस्य हैं, जिसमें उनकी पत्नी, दो बेटे और एक बेटी है.

वह छोटे-छोटे टूटे घरेलू सामानों के बदले मूंगफली बेचते हैं. वह मूंगफली बेचने के लिए दूर-दराज के गांवों में साइकिल से जाते हैं. वह रोजाना 3-4 किलो मूंगफली बेचते हैं और 200-250 रुपये तक कमाते हैं. हालांकि, कच्चा बादाम से फेमस होने के बाद अब वह स्टार बन गए हैं और मूंगफली नहीं बेचना चाहते. भुबन बड्याकर को हाल ही में पश्चिम बंगाल पुलिस ने सम्मानित किया.

हाल ही में भुबन बड्याकर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह अपने ही बनाए गाने कच्चा बादाम गाने पर झूमते हुए नजर आ रहे हैं. सूट-बूट में भुबन को पहचान पाना भी मुश्किल है. लोगों ने उनके इस लुक को काफी पसंद किया.

Featured Video Of The Day
Delhi में Mahila Samman Yojana के लिए Monday से Registration शुरू, AAP-BJP में घमासान जारी