'कच्चा बादाम' सिंगर भुबन बड्याकर ने फिर से की शादी, वीडियो में देखें कैसे मनाई खुशियां

कच्चा बादाम फेम सिंगर भुबन बड्याकर नया धमाल लेकर आ गए हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह दूसरी बार शादी कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
कच्चा बादाम फेम भुबन बड्याकर ने कर ली दूसरी बार शादी
नई दिल्ली:

कच्चा बादाम फेम सिंगर भुबन बड्याकर नया धमाल लेकर आ गए हैं. भुबन ने शादी कर ली है. जी हां, ऐसा रियल लाइफ में नहीं बल्कि रील लाइफ में हुआ है. भुबन बड्याकर का नया सॉन्ग 'होबे नाकी बू' टाइम्स म्यूजिक बांग्ला पर रिलीज हो गया है. यह एक डांस नंबर है. इसे भुबन बड्याकर और केशब डे ने गाया है, केशब डे ने इसे संगीतबद्ध किया है और बादल पॉल ने लिखा है. म्यूजिक वीडियो में अभिनेत्री पायल मुखर्जी हैं और उन्हें भुबन और केशब के साथ थिरकते हुए देखा जा सकता है. संगीत वीडियो में भुबन फिर से शादी करेंगे. उनकी पत्नी अडुरी भी वीडियो का हिस्सा हैं. इस वीडियो को सौम्यजीत गांगुली ने डायरेक्ट किया है.

कच्चा बादाम फेम भुबन बड्याकर ने कहा, 'मैं अपने नए म्यूजिक वीडियो को लेकर बहुत उत्साहित हूं. मुझे गाना गाने और म्यूजिक वीडियो की शूटिंग का अनुभव बहुत अच्छा लगा. मुझे उम्मीद है कि दर्शक इसे पसंद करेंगे.' केशब डे ने कहा, 'गीत बहुत अच्छा निकला है, और मुझे भुबन बड्याकर के साथ गाने के कुछ हिस्सों को रैप करते हुए देखना अच्छा लगा. शूटिंग का अनुभव बहुत अच्छा रहा. वीडियो में भुबन फिर से शादी कर रहे हैं.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Azad Film क्यों है Ajay Devgan के लिए खास? | Aaman Devgan | Rasha Thadani | Spotlight