कबीर सिंह की एक्ट्रेस मुंबई में हुईं झपटमारी का शिकार, अभिषेक बच्चन बोले- अपना ध्यान रखना

कबीर सिंह फिल्म की एक्ट्रेस निकिता दत्ता ने इंस्टाग्राम पर अपने साथ हुए एक खौफनाक हादसे को शेयर किया है. निकिता दत्ता ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है और बताया है कि मुंबई के बांद्रा में उनके साथ झपटमारी हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
निकिता दत्ता ने शेयर की यह घटना
नई दिल्ली:

कबीर सिंह फिल्म की एक्ट्रेस निकिता दत्ता ने इंस्टाग्राम पर अपने साथ हुए एक खौफनाक हादसे को शेयर किया है. निकिता दत्ता ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है और बताया है कि मुंबई के बांद्रा में उनके साथ झपटमारी हुई है. इस घटना को फैन्स के साथ शेयर करते हुए निकिता दत्ता ने लिखा है, 'एक खौफनाक अनुभव आपके साथ शेयर कर रही हूं. कल शाम पौने आठ बजे की है और इस घटना ने मुझे 24 घंटे तक परेशान रखा. मैं शाम को बांद्रा की एक रोड़ पर जा रही थी. पीछे से बाइक पर दो लोग आए और मेरे सिर पर एक थप्पड़ माराा. जैसे ही मेरा ध्यान पलटा, बाइक में पीछे बैठे शख्स ने मेरे हाथ से मोबाइल फोन को छीन लिया. चलती बाइक पर उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया. इससे पहले मैं कुछ कर पाती वह भाग गए.'

निकिता दत्ता ने आगे लिखा, 'मैं 3-4 सेकंड तक पूरी तरह सदमे में रही, और मुझे पता ही नहीं चला क्या हुआ. जब तक मैं खुद को संभालकर बाइक के पीछे भागती, वह वहां से जा चुके थए. वहां मौजूद लोग मदद के लिए आगे आए. टू व्हिलर पर सवाल एक शख्स ने उनका पीछा करने की कोशिश भी की लेकिन वह वहां से जा चुके थे. गुस्से और असहाय महसूस करने की वजह से मुझे एकदम से पैनिक अटैक आ गया था. मैं लकी थी कि वहां मौजूद लोगों ने मुझे ढाढस बंधाया और मुझे संभाला. बाद में मैंने बांद्रा पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज करा दी.' इस घटना पर अभिषेक बच्चन समेत कई सितारों ने उनको सपोर्ट किया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Act पर सुनवाई के दौरान Supreme Court में क्या-क्या हुआ, याचिकाकर्ताओं ने बताया
Topics mentioned in this article