रेखा को मगरमच्छ के मुंह में धकेलने वाले हीरो ने बताया उस सीन के बाद क्या हुआ था...

कबीर बेदी ने बातचीत में बताया कि जब राकेश रोशन ने उन्हें पहली बार इस रोल के लिए कॉल किया तो क्या कहा था और इनकी क्या बातचीत हुई थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
थियेटर्स में खूब चली थी 'खून भरी मांग'
नई दिल्ली:

दिग्गज बॉलीवुड एक्टर कबीर बेदी ने बताया कि फिल्म मेकर राकेश रोशन ने उन्हें ‘खून भरी मांग' के लिए क्यों चुना था. 'डिजिटल कमेंट्री' पर फिल्म के बारे में बात करते हुए कबीर ने बताया कि फिल्म मेकर-डायरेक्टर ने उन्हें विलेन के रोल के लिए परफेक्ट बताया था. कबीर ने कहा "फिल्म में जब मुझे रोल ऑफर हुआ तो मुझे यह पसंद आया और मैं चाहता था कि यह रोल बहुत डरावना और खतरनाक हो. मैं इसमें काफी हद तक सफल भी रहा. मैं टॉम सेलेक के साथ एक सीरीज के लिए उस अमेरिका में था और शूटिंग को पूरा करके मैं समंदर किनारे बैठा था."

कबीर ने बताया, “इस बीच मुझे राकेश रोशन का फोन आया और उन्होंने कहा मैं एक फिल्म बना रहा हूं और मैं तुम्हें हीरो के तौर पर लेना चाहता हूं. इस पर मैंने कहा 'बहुत बढ़िया लेकिन क्या बॉलीवुड में एक्टर्स के लिए कोई स्ट्राइक है जो आप मुझे बुला रहे हो.' कबीर ने आगे कहा कि मेरी इस बात पर उन्होंने बताया कि फिल्म में हीरो बाद में विलेन बन जाता है और अगर मैं दूसरा हीरो लेता हूं तो वह यह फिल्म नहीं कर पाएगा. केवल तुम ही हीरो और विलेन दोनों बन सकते हो.

इसके बाद उत्साहित Kabir Bedi ने फिल्म में साथ काम करने वाली एक्ट्रेस के बारे में पूछा तो राकेश ने बताया कि फिल्म में रेखा हैं. कबीर ने कहा कि मैंने जब रेखा का नाम सुना तो बहुत खुश हो गया. मैंने तुरंत हां कर दिया क्योंकि उस समय रेखा बॉलीवुड की क्वीन थीं. कबीर ने कहा, "जब राकेश रोशन जैसे सफल फिल्म प्रोड्यूसर कहते हैं कि मुझे रेखा के साथ काम करना है तो मैं कैसे मना कर सकता हूं. 78 वर्षीय अभिनेता ने मजाक में कहा कि मैं वापस आया और फिल्म की. रेखा को मगरमच्छों की ओर धकेला और फिर मैं सीरीज की शूटिंग के लिए वापस चला गया."

Advertisement

1988 की हिट फिल्म 'खून भरी मांग' ऑस्ट्रेलियाई सीरीज ‘रिटर्न टू ईडन' पर बनी थी. इसमें रेखा एक अमीर लड़की के रोल में थीं जो कि कम उम्र में ही विधवा हो जाती है. फिल्म में रेखा का पति (दूसरा पति कबीर बेदी) षडयंत्र करके उसे जान से मारने की कोशिश करता है. हालांकि वह इसमें असफल हो जाता है और रेखा अपने दूसरे पति कबीर बेदी से बदला लेने के लिए एकदम बदले हुए अंदाज में वापसी करती हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही और दर्शकों से काफी प्यार मिला.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rajasthan News: Jaipur के Amer में हाथियों की सवारी महंगी हो सकती है | Metro Nation @10
Topics mentioned in this article