कभी खुशी कभी गम में शाहरुख खान का ये छोटा भाई अब हो गया है बड़ा, स्मार्टनेस देख लोग बोले- हाई हैंडसम

Kabhi Khushi Kabhie Gham Shah Rukh Khan younger brother Rohan aka Kavish Majumdar has become young and smart शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और काजोल की कभी खुशी कभी गम बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म है. यह फिल्म साल 2001 में आई थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
'Kabhi Khushi Kabhie Gham' में शाहरुख के छोटे भाई रोहन हो गए हैं बड़े
नई दिल्ली:

Kabhi Khushi Kabhie Gham Shah Rukh Khan younger brother Rohan aka Kavish Majumdar has become young and smart शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और काजोल की कभी खुशी कभी गम बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म है. यह फिल्म साल 2001 में आई थी. उस साल इस फिल्म ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. कभी खुशी कभी गम में करीना कपूर और ऋतिक रोशन भी मुख्य भूमिका में थे. ऋतिक रोशन ने फिल्म में शाहरुख खान के छोटे भाई रोहन उर्फ लड्डू का रोल किया था. कभी खुशी कभी गम के अंदर ऋतिक के बचपन के रोल को भी डाला किया है, जिसको कविश मजूमदार ने निभाया था. 

कविश मजूमदार ने कभी खुशी कभी गम में अपने रोल से काफी सुर्खियां बटोरी थीं. कविश मजूमदार अब बड़े हो चुके हैं. उन्होंने जब फिल्म में काम किया था वह काफी छोटे थे. हाल ही में रोहन उर्फ कविश की कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं. जिसे देखकर फैंस को अपनी आंखों पर विश्वास ही नहीं हो पा रहा है. सोशल मीडिया पर कविश मजूमदार काफी एक्टिव रहते हैं. वह अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए अक्सर खास तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं. 

आपको बता दें कि कविश मजूमदार  कभी खुशी कभी गम के बाद कई सालों तक इंडस्ट्री से गायब रहे. उसके बाद वह इमरान खान की फिल्म गोरी तेरे गांव में  और वरुण धवन की फिल्म मैं तेरा हीरो में नजर आए थे. इसके अलावा कविश मजूमदार रितेश देशमुख की फिल्म बैंकचोर में भी काम कर चुके हैं. यह फिल्म साल 2017 में आई थी. हालांकि इस फिल्म के बाद से वह काफी वक्त से बड़े पर्दे से दूर चल रहे हैं. 

Pushpa 2: अरे भाई Pushpa Pushpa Song के नाम पर यह क्या कर डाला?| Allu Arjun

Advertisement
Featured Video Of The Day
Charlie Kirk News: 'Gun Culture' पर Biden vs Trump! | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail