अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, शाहरुख खान, काजोल, ऋतिक रोशन और करीना कपूर स्टारर फैमिली ड्रामा फिल्म कभी खुशी कभी गम तो आपको याद ही होगी. कभी खुशी कभी गम हिंदी सिनेमा की एक ब्लॉकबस्टर फिल्म है, जिसे करण जौहर ने डायरेक्ट किया था. साल 2001 में रिलीज हुईं फिल्मों में कभी खुशी कभी गम साल की सबसे कमाऊ फिल्मों की लिस्ट में शामिल हुई थी. कभी खुशी कभी गम 14 दिसंबर 2001 को रिलीज हुई थी और अपने 24वें साल में चल रही है. वहीं, 23 साल बाद कभी खुशी कभी गम की बीटीएस तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें फिल्म की स्टारकास्ट के साथ-साथ फिल्म के डायरेक्टर करण जौहर और कोरियोग्राफर फराह खान भी दिख रही हैं.
कभी खुशी कभी गम की बीटीएस तस्वीरें
कभी खुशी कभी गम के सेट से 9 बीटीएस तस्वीरें आई हैं. पहली तस्वीर में शाहरुख और ऋतिक फिल्म में पिता बने अमिताभ बच्चन को इमोशनल सीन में गले लगाते दिख रहे हैं. दूसरी तस्वीर में करण जौहर और रानी मुखर्जी को हंसते हुए देखा जा रहा है. तीसरी तस्वीर में अमिताभ बच्चन पत्नी जया बच्चन संग मुस्कुराते दिख रहे हैं. चौथी तस्वीर में करण जौहर और फराह खान एक्टर शाहरुख के कपड़े सेट कर रहे हैं. पांचवीं तस्वीर में ऋतिक और करण दिख रहे हैं. छठी तस्वीर में फराह खान और करण जौहर और जया बच्चन के आरती सीन की तैयारी कर रहे हैं. सातवी तस्वीर में करण जौहर की फिल्म का सबसे इमोशनल सीन, जिसमें करीना ऋतिक के कंधे पर सिर रखकर रोती हैं. इस सीन में वो दोनों शाहरुख और जया बच्चन के लंदन में मिलने पर रोते हैं. आठवीं तस्वीर में अमिताभ अपनी नातिन नव्या नवेली के साथ हैं. आखिरी तस्वीर में काजोल फिल्म में अपनी बहन बनी रुखसार के साथ मस्ती करती दिख रही हैं और पीछे करण जौहर नजर आ रहे हैं.
साल की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म
बता दें, 40 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म कभी खुशी कभी गम ने 119.29 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. कभी खुशी कभी गम साल 2001 की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म थी. साल 2001 की सबसे कमाऊ फिल्म सनी देओल की गदर एक प्रेम कथा थी.