K3G का डिलीटेड सीन सोशल मीडिया पर वायरल, वीडियो देख फैंस बोले- इतना अच्छा सीन कौन डिलीट करता है

शाहरुख, अमिताभ, काजोल, जया, ऋतिक, करीना की इस फिल्म की एडिटिंग के दौरान कई सीन्स पर कट लगाए गए थे. ऐसा ही एक सीन हम लेकर आए हैं, जिसे आपने फिल्म में नहीं देखा होगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
K3G का डिलीटेड सीन हो रहा है वायरल
नई दिल्ली:

एक फिल्म बनाते वक्त इस बात का ध्यान रखा जाता है कि फिल्म में कोई ऐसा सीन ना हो, जिससे फिल्म उबाऊ लगने लगे या फिर फिल्म का मजा खराब ना कर दे. फिल्म एडिटिंग में इस पर खास ध्यान दिया जाता है. इंडियन सिनेमा में ऐसी कई फिल्में हैं, जिनमें कट लगे हैं. ऐसा ही एक उदाहरण है साल 2001 की ब्लॉकबस्टर फैमिली ड्रामा फिल्म कभी खुशी कभी गम. अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, शाहरुख खान, ऋतिक रोशन, काजोल और करीना कपूर स्टारर यह फिल्म एक शानदार फैमिली ड्रामा फिल्म है, जिसे करण जौहर ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म की एडिटिंग के दौरान कई सीन्स पर कट लगाए गए थे, जिसमें एक सीन के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं.

फिल्म का डिलीटेड सीन

कभी खुशी कभी गम के इस डिलीटेड सीन में शाहरुख और काजोल की लविंग केमिस्ट्री दिख रही है. रईस घराने का लड़का राहुल (शाहरुख) अपनी दाई मां की बेटी रुखसाना की शादी में पहुंचता है और यहां वह सिर्फ अंजली (काजोल) के लिए ही आता है. इस सीन में एक गाना 'बन्नो की सहेली' भी है, जिसमें राहुल और अंजली की जबरदस्त जुगलबंदी दिखी है. इस दौरान राहुल, अंजली को अपने दिल की बात बताता है, लेकिन अंजली घबराई हुई है, क्योंकि वो जानती है कि राहुल हैसियत में उससे कितना बड़ा है. इधर, राहुल सब भुलाकर बस अंजली को अपनी दुल्हन बनाना चाहता है और आखिर इस डिलीटेड सीन में कहता है कि वो उसकी हलवाई की दुकान जरूर हड़पकर रहेगा. बता दें, अंजली (काजोल) चांदनी चौक में हलवाई की दुकान चलाती है. फिल्म के इस सीन को डिलीट कर दिया गया है.
 

Advertisement

शाहरुख-काजोल की फिल्में

कभी खुशी कभी गम एक सुपरहिट फिल्म है. कुछ कुछ होता है (1998) के बाद करण जौहर ने शाहरुख और काजोल की राहुल-अंजली की जोड़ी को यहां भी शानदार ढंग से पेश किया था. करण जौहर ने शाहरुख-काजोल संग ज्यादा फिल्में तो डायरेक्ट नहीं की, लेकिन जितनी भी डायरेक्ट की हैं, सब हिट हुई है, जिसमें माई नेम इज खान भी शामिल है. बता दें, शाहरुख और काजोल की जोड़ी को पिछली बार रोहित शेट्टी की फिल्म दिलवाले में देखा गया था. इसके बाद से यह जोड़ी फिर किसी फिल्म में नजर नहीं आई. हालांकि दोनों ही सुपरस्टार फिल्मों में एक्टिव हैं, लेकिन राहुल-अंजली के फैंस आज भी उनकी फिल्म के इंतजार में रहते हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Pahalgam terror attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला | Top Headlines