कभी हां कभी ना की 'आना' को 31 साल बाद पहचानना हुआ मुश्किल, फोटो देख लोग बोले- क्या से क्या हो गया

शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘कभी हां कभी ना' तो आपको याद होगी. फिल्म में नजर आईं मासूम और खूबसूरत ‘आना' यानी सुचित्रा कृष्णामूर्ति ने अपने चुलबुले अंदाज और मासूम अदाओं से दर्शकों को ऐसा दीवाना बनाया कि आज भी उनके जेहन में वह चेहरा ताजा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
'कभी हां कभी ना' की एक्ट्रेस सुचित्रा कृष्णमूर्ति की फोटो वायरल
नई दिल्ली:

शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘कभी हां कभी ना' तो आपको याद होगी, इस फिल्म में शाहरुख के साथ नजर आई मासूम और बेहद खूबसूरत ‘आना' यानी सुचित्रा कृष्णमूर्ती को भी आप कैसे भूल पाए होंगे. सुचित्रा ने अपने चुलबुले अंदाज और मासूम अदाओं से दर्शकों को ऐसा दीवाना बनाया कि आज भी उनके जेहन में वह चेहरा ताजा है. लेकिन आज वह चेहरा काफी बदल गया है और चमक-दमक की दुनिया से काफी दूर भी है. सुचित्रा की लेटेस्ट तस्वीरों को देख उन्हें पहचान पाना आसान नहीं है.

27 नवंबर 1975 को जन्मी सुचित्रा ने महज 12-13 साल की उम्र में टीवी सीरियल ‘चुनौती' से अपने करियर की शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने मॉडलिंग भी की और साउथ की फिल्मों में भी काम किया. हालांकि उन्हें असली पहचान अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म ‘कभी हां कभी ना' से मिली. फिल्म में शाहरुख खान के अपोजिट नजर आई सुचित्रा ने अपनी प्यारी सी स्माइल से दर्शकों का दिल जीत लिया. फिल्म का गाना ‘आना मेरे प्यार को' काफी पॉपुलर भी हुआ था.

Advertisement

सुचित्रा इसके बाद कई म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आईं. सुचित्रा अभिनय के साथ ही सिंगिंग में भी माहिर हैं. एक इंटरव्यू के दौरान सुचित्रा ने बताया था कि उन्हें फिल्मों में काम करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. उनका परिवार नहीं चाहता था कि वह फिल्मों में काम करें. उन्होंने फिल्मों में काम करने के लिए अपना घर तक छोड़ दिया था. सुचित्रा ने अपने से काफी बड़े उम्र के फिल्म निर्देशक शेखर कपूर से 1997 में शादी कर ली. परिवार से लड़कर बॉलीवुड में आई सुचित्रा को आखिर शादी के बाद करियर से ब्रेक लेना पड़ा, क्योंकि शेखर भी नहीं चाहते थे कि वह फिल्मों में काम करें. शेखर और सुचित्रा का साल 2006 में तलाक हो गया, उनकी एक बेटी है जिसका नाम कावेरी है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Gadgets 360 with Tech Guruji: क्या आप दुनिया के पानी से चलने वाले कंप्यूटर के बारे में जानते हैं?