मां को स्कूटर पर कसके पकडे हुए थी ये लड़की, डायरेक्टर ने बीच सड़क गाड़ी रोक पूछा गाना करोगी? फिर रातों-रात बन गई 'कांटा लगा गर्ल'

ऑडिशन के दिन को याद करते हुए, जब शेफाली पहली बार कैमरे के सामने आई, विनय ने बताया कि यह उसकी मासूमियत ही थी जिसने उन्हें इस गाने में कास्ट करवाया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
शेफाली को कैसे मिला था 'कांटा लगा'
Social Media
नई दिल्ली:

कांटा लगा फेम शेफाली जरीवाला के अचानक दुनिया से चले जाने से हर कोई सदमे हैं. उनके पति पराग त्यागी बुरी तरह टूट चुके हैं. शेफाली के घरवालों का बुरा हाल है और उनके दोस्त और करीबी भी इस बात पर अभी तक यकीन नहीं कर पा रहे हैं. शेफाली ने 27 जून को अंतिम सांसें लीं. वो केवल 42 साल की थीं. उनका जाना उनके जानने वालों के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है. हाल ही में एक इंटरव्यू में 'कांटा लगा' गाने के मेकर्स में से एक विनय सप्रू ने टैलेंटेड एक्ट्रेस के साथ अपनी पहली मुलाकात को याद किया.

उन्होंने शेयर किया कि उनकी मौत की खबर उनके लिए पूरी तरह से चौंकाने वाली और अविश्वसनीय है. विनय ने उन दिनों को भी याद किया जब उन्होंने शेफाली की कड़ी मेहनत को देखा था जिसने उन्हें एक सिम्पल कॉलेज स्टूडेंट से एक बड़ी स्टार बना दिया था.

विनय सप्रू ने शेयर किया कि जब वह पहली बार शेफाली जरीवाला से मिले थे, तब वह सिर्फ 19 साल की थीं
अनजान लोगों के लिए बता दें कि फिल्म मेकर विनय सप्रू और राधिका राव पॉपुलर म्यूजि वीडियो, कांटा लगा के पीछे के मास्टरमाइंड थे. विनय ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में उन दिनों को याद किया जब उन्हें और राधिका को उनकी 'कांटा लगा गर्ल' शेफाली मिली थी. 

विनय ने बताया कि उन्होंने शेफाली को स्कूटर पर अपनी मां के पीछे बैठे देखा था और वह सिर्फ 19 साल की कॉलेज स्टूडेंट थीं. उन दिनों को याद करते हुए विनय ने बताया कि शेफाली एक्सपीरियंस्ड नहीं थी लेकिन उसकी मासूमियत और गुड़िया जैसी शक्ल ने उन्हें ऑडिशन के लिए बुलाया. 

उन्होंने कहा, "हमने उसे तब खोजा जब वह सिर्फ 19 साल की थी. हम डीजे डॉल नाम से एक एल्बम बनाने की प्लानिंग बना रहे थे और उसका गाना था कांटा लगा. हम एक ऐसी लड़की की तलाश कर रहे थे जो गुड़िया जैसी दिखे जिसका इमोशनल स्वभाव, व्यवहार, बॉडी टाइप सब कुछ गुड़िया जैसा हो. हम लिंकिंग रोड पर गाड़ी चला रहे थे और एक स्कूटर हमारे बराबर में आया. इस पर मां स्कूटर चला रही थी और पीछे एक लड़की बैठी हुई थी जिसने मां को जोर से पकड़ा हुआ था. राधिका और मैंने बस उसे देखा और कहा, 'मुझे लगता है कि हमें अपनी लड़की मिल गई है." 

Advertisement

विनय ने कहा, हमने उन्हें एक सिग्नल पर रोका और पूछा कि क्या वह इंट्रस्टेड हैं. उसने कहा कि वह अंधेरी के भवन कॉलेज में इंजीनियरिंग की स्टूडेंट हैं और उसे कोई एक्सपीरियंस नहीं है. हमने उसे बस एक नंबर और एक कार्ड दिया और हम चले गए और हमने कहा, अगर तुम दिलचस्पी रखती हो तो तुम कल हमारे ऑफिस में ऑडिशन के लिए आ सकती हो."

ऑडिशन के दिन को याद करते हुए, जब शेफाली पहली बार कैमरे के सामने आई, विनय ने बताया कि यह उसकी मासूमियत ही थी जिसने उन्हें इस गाने में कास्ट करवाया. उन्होंने शेफाली की कड़ी मेहनत और डेडिकेशन की भी तारीफ की जो उन्होंने रिहर्सल और शूटिंग के दौरान दिखाई.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi में SC के आदेश के बाद भी क्यों नहीं मिल रहे ग्रीन पटाखे? Ground Report