Kaalidhar Laapata Trailer: कालीधर की खोई पहचान और बल्लू की बेखौफ दुनिया, क्या मिलकर पूरी होगी अधूरी तलाश?

ZEE5 एक नई और खास कहानी लेकर आ रहा है- ‘कालीधर लापता’, जो 4 जुलाई को प्रीमियर होगी. मधुमिता द्वारा निर्देशित यह फिल्म जिंदगी को दोबारा जीने, अधूरी ख्वाहिशों को पूरा करने और एक अनोखे रिश्ते की भावुक यात्रा को दिखाती है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कालीधर लापता का ट्रेलर रिलीज
नई दिल्ली:

ZEE5 एक नई और खास कहानी लेकर आ रहा है- ‘कालीधर लापता', जो 4 जुलाई को प्रीमियर होगी. मधुमिता द्वारा निर्देशित यह फिल्म जिंदगी को दोबारा जीने, अधूरी ख्वाहिशों को पूरा करने और एक अनोखे रिश्ते की भावुक यात्रा को दिखाती है. इस फिल्म में अभिषेक बच्चन मुख्य किरदार कालीधर का रोल निभा रहे हैं. एक ऐसा इंसान जिसे उसके अपने ही परिवार ने ठुकरा दिया है. जब वह सुनता है कि उसका परिवार उसे महाकुंभ के मेले में छोड़ने की साजिश कर रहा है, तो वह खुद ही गायब होने का फैसला करता है. इस सफर में उसकी मुलाकात होती है बल्लू से, एक 8 साल का होशियार अनाथ बच्चा, जो अकेले सड़कों पर जीना सीख चुका है.

जीशान अयूब और दैविक भागेला अहम किरदार में 

फिल्म में जीशान अय्यूब और दैविक भागेला भी अहम रोल में हैं. ‘कालीधर लापता' सिर्फ एक रोड मूवी नहीं है, यह जिंदगी, यादों, रिश्तों और पहचान को लेकर एक गहराई से भरी कहानी है. अभिषेक बच्चन का कहना है कि कालीधर का किरदार निभाना उनके लिए एक आत्मिक अनुभव रहा, और बल्लू के साथ उनका रिश्ता फिल्म की सबसे प्यारी चीजों में से एक है.

निर्देशक मधुमिता बताती हैं कि यह फिल्म उन लोगों के लिए है जो टूट चुके हैं, लेकिन फिर भी अपनी जिंदगी को नई रोशनी में देखना चाहते हैं. ‘कालिधर लापता' 4 जुलाई को ZEE5 पर स्ट्रीम होगी. एक ऐसी कहानी जो आपको जिंदगी की सादगी, तकलीफ और सुंदरता तीनों का अहसास कराएगी.

Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | मेयर बनते ही Mayor Zohran Mamdani ने क्या कर दिया? | US Politics | Mic On Hai