K3G के 'लड्डू' को 23 साल बाद देख फैन्स के उड़ गए तोते, छोटे ऋतिक दिखने लगे हैं ऐसे लोग बोले- ये नामुमकिन है

कभी खुशी कभी गम में ऋतिक रोशन के बचपन का रोल करने वाला यह एक्टर आज 23 साल बाद कुछ ऐसा नजर आता है. इन्हें देखने के बाद फैन्स भी हैरान रह गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
'कभी खुशी कभी गम' के छोटे ऋतिक को देख अब पहचान नहीं पाएंगे आप
नई दिल्ली:

फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' में चार बच्चों ने बतौर चाइल्ड एक्टर काम किया था. इसमें शाहरुख खान के बचपन का रोल आर्यन खान, शाहरुख के बेटे का रोल जिब्रान खान, जॉनी लीवर के बेटे का रोल खुद उनके बेटे जैसी लीवर और ऋतिक रोशन के बचपन का रोल काविश मजूमदार ने किया था. आर्यन खान और जैसी लीवर हमेशा चर्चा में बने रहते हैं और जिब्रान खान की मौजूदा साल में डेब्यू फिल्म इश्क विश्क रिबाउंड रिलीज हुई थी, लेकिन काविश मजूमदार सिनेमा में कहीं छिप गए हैं. आइए जानते हैं 23 साल हो गए, आखिर कहां हैं ऋतिक रोशन के बचपन का रोल करने वाले एक्टर काविश मजूमदार और अब कैसे दिखते हैं.

कहां है ऋतिक के बचपन का रोल करने वाला 'लड्डू' 

फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' को अब 23 साल हो चुके हैं. इन 23 सालों में काविश का लुक बेहद बदल गया है और उन्हें पहचानना तक मुश्किल हो रहा है. बता दें, 'कभी खुशी कभी गम' के बाद काविश को वरुण धवन और इलियाना डिक्रूज स्टारर फिल्म 'मैं तेरा हीरो' में देखा गया था. वहीं, फिल्म 'गौरी तेरे प्यार में' के लिए काविश ने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था. काविश को कॉमिक रोल पसंद हैं और आज भी थिएटर करते हैं. काविश आज भी ऑडिशन देते हैं.
 

'लड्डू' का बदल गया लुक

काविश ने रितेश देशमुख की फिल्म 'बैंकचोर' में भी काम किया है. काविश पहले बहुत क्यूट और लड्डू जैसे नजर आते थे. बता दें, फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' में काविश ने रोहन उर्फ लड्डू का रोल किया था. अब काविश का लुक काफी शॉकिंग है और उनके चेहरे पर पहले वाली क्यूटनेस नजर नहीं आ रही है. काविश इंस्टाग्राम पर एक्टिव हैं और यहां उन्हें 6675 लोग फॉलो करते हैं, जिसमें वरुण धवन और महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी धोनी भी शामिल हैं. काविश ने अभी तक कुल 17 पोस्ट शेयर किए हैं, जिसमें वह नजर आ रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Nepal New PM: नेपाल की अंतरिम पीएम बनीं Sushila Karki | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail