VIDEO: 'जूता छुपाई' की रस्म में दिखा नया ट्रेंड, शादी का वायरल वीडियो देख लोग बोले- अच्छा तो है लेकिन रिस्की भी है

शादी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है. इसमें वेब सीरीज स्क्विड गेम के अंदाज में जूता छुपाई की रस्म को अंजाम दिया जा रहा है. आप भी देखें इस मजेदार वीडियो को.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
शादी में जूता छुपाई की रस्म का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

भारतीय शादी में कई तरह की रस्में होती हैं. लेकिन जूता छुपाई की रस्म सबसे खास और एंटरटेनिंग होती है, जिसमें लड़के वाले और लड़की वाले दूल्हे के जूते के लिए लड़ते और बहस करते हुए नजर आते हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें जूता छुपाई की रस्म एक नए लेवल पर पहुंचती नजर आ रही है. वहीं लोगों को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है, जिसके चलते लोग जमकर वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं. दिलचस्प यह कि जहां शादियां अकसर बॉलीवुड फिल्मों से इंस्पायर होती हैं, वहीं इस शादी पर कोरियन वेब सीरीज 'स्क्विड गेम' का असर नजर आ रहा है, जो काफी मजेदार है.

जूते छुपाई की रस्म का ये अंदाज है खास

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में लड़के वाले और लड़की वाले रस्सी खींचने वाले गेम के आधार पर जूता छुपाई की रस्म करते हुए दिख रहे हैं. दरअसल, रस्सी के बीच में दूल्हे का जूता लटका दिया गया है, जिसके बाद एक तरफ लड़के वाले रस्सी खींच रहे हैं तो वहीं जूतों को पाने के लिए लड़की वाले रस्सी खींचने का जोर लगाते दिख रहे हैं. इस वीडियो के बैकग्राउंड में जूते दो पैसे लो गाना बजता हुआ दिख रहा है.

लोगों ने कही ये बात

इस वीडियो को देखकरलोग जमकर कमेंट करते हुए दिख रहे हैं. दरअसल, एक यूजर ने कमेंट में लिखा, ये भी सही है....नया ट्रेंड तो दूसरे ने लिखा, ट्रेंड अच्छा है लेकिन बहुत रिस्की भी है. इसके अलावा लोगों ने इस गेम की तुलना स्किविड गेम से भी कर दी है क्योंकि यूजर ने कमेंट करते हुए वीडियो पर लिखा, लगता है एक टीम ने SQUID GAME नहीं देखा!!!

बता दें, सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे हजारों लोगों ने देखा है. वहीं लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: BMC चुनाव के लिए एक हुए उद्धव-राज ठाकरे! | News Headquarter