सैयारा के शोर के बीच एक ऐसी फिल्म रिलीज हुई है जिसमें सुपरहीरो हैं और ये दुनियाभर में धूम मचा रही है. ये ऐसी फिल्म है जिसके सुपरहीरो कुछ हटकर हैं और एक बार पहले भी ये फ्रेंचाइजी दर्शकों के बीच दस्तक दे चुकी है. दिलचस्प यह है कि इससे पहले जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ और सुपरमैन जैसी फिल्में भी ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा चुकी हैं. हम बात कर रहे हैं मार्वल स्टूडियोज की नई सुपरहीरो फिल्म 'द फैंटास्टिक फोर: फर्स्ट स्टेप्स' की. ये हॉलीवुड फिल्म 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है.
कितना है वर्ल्डवाइड कलेक्शन?
'द फैंटास्टिक फोर: फर्स्ट स्टेप्स' को 2300 करोड़ रुपये (लगभग 200 मिलियन डॉलर) के भारी-भरकम बजट के साथ बनाया गया है. पहले तीन दिन में फिल्म ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करते हुए लगभग 2500 करोड़ रुपये (218 मिलियन डॉलर) की कमाई की है. इस तरह इस फिल्म ने दिखा दिया है कि सुपरहीरो के फैन्स की इस दुनिया में कोई कमी नहीं है.
भारत में कितना है बॉक्स ऑफिस कलेक्शन?
'द फैंटास्टिक फोर: फर्स्ट स्टेप्स' ने सैकनिल्क के मुताबिक भारत में फिल्म ने पहले दिन 5.50 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 7.35 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 7.25 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे तीन दिनों में कुल 20.10 करोड़ रुपये की कमाई की है. इस तरह से भारत में यह फिल्म सैयारा के जादू से टकराने की कोशिश कर रही है. इसे शहरी इलाकों में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. कहा जा रहा है कि फिल्म भारत में 40 करोड़ रुपये का लाइफटाइम कलेक्शन कर सकती है.
कौन है डायरेक्टर और स्टारकास्ट?
'द फैंटास्टिक फोर: फर्स्ट स्टेप्स' का निर्देशन मैट शेकमैन ने किया है, और इसमें पेड्रो पास्कल, वैनेसा किर्बी, जोसेफ क्विन और एबन मॉस-बैक्राच लीड रोल में हैं. इसके अलावा जूलिया गार्नर, राल्फ इनसन और पॉल वाल्टर हाउजर जैसे सितारे भी फिल्म का हिस्सा हैं.
धड़क 2 और सन ऑफ सरदार से कैसे टकराएगी?
'द फैंटास्टिक फोर: फर्स्ट स्टेप्स' के लिए पहली अगस्त को दिक्कत हो सकती है क्योंकि इस दिन दो बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं और इसे स्क्रीन की कमी को झेलना पड़ सकता है. बेशक फिल्म को कड़ी टक्कर मिलेगी, क्योंकि सैयारा का क्रेज अब भी बॉक्स ऑफिस पर कायम है. भारत में बेशक इसे कितनी भी मुसीबत झेलनी पड़े लेकिन दुनियाभर में इसकी चुनौती कायम रहने वाली है.