हॉलीवुड फिल्म जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ का जलवा दुनियाभर में है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई कर रही है और इसके अलावा डायनोसॉर की दुनिया को देखकर दर्शक एक बार फिर रोमांचित हो रहे हैं. जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ भारत में चार जुलाई को रिलीज हुई थी जबकि 2 जुलाई को यह दुनियाभर रिलीज हो चुकी है. इस तरह फिल्म को रिलीज हुए लगभग 19 दिन हो चुके हैं और इसकी धमाकेदार कमाई का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. दिलचस्प यह है कि इसने अपने बजट का तीन गुना से ज्यादा का कलेक्श कर लिया है.
ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड कमाई
- 'जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ' का बजट 1541 करोड़ रुपये (करीब 180 मिलियन डॉलर) है.
- 'जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ' ने अब तक वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर लगभग 648 मिलियन डॉलर यानी 5590 करोड़ रुपयेसे अधिक का शानदार कलेक्शन किया है, जो इसके बजट का तीन गुना से भी अधिक है.
- यह फिल्म 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हो गई है.
भारतीय बॉक्स ऑफिस पर भी छाया जादू
- भारत में 'जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ' ने 17 दिनों में 93.23 करोड़ नेट कलेक्शन पार कर लिया है, जबकि इसका ग्रॉस कलेक्शन 100 करोड़ रुपये के पार पहुंच चुका है.
- यह 2025 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्म बन गई है, सिर्फ मिशन इम्पॉसिबल- द फाइनल रेकनिंग से पीछे.
- फिल्म को अंग्रेजी के साथ ही हिंदी, तमिल और तेलुगू संस्करणों में भी दर्शकों ने खूब पसंद किया .
फिल्म की कहानी और निर्देशन
- फिल्म का निर्देशन गैरेथ एडवर्ड्स ने किया है.
- स्कारलेट योहानसन मुख्य भूमिका में हैं, जो विशाल डायनासोरों के जेनेटिक मटेरियल की खोज पर निकलती हैं. फिल्म में महर्शला अली, जोनाथन बेली और रुपर्ट फ्रेंड जैसे सितारे भी हैं।
- एडवांस विजुअल इफेक्ट्स, हाई-वोल्टेज एक्शन और रोमांच ने जुरासिक वर्ल्ड को एक बार फिर पॉप कल्चर सेंसेशन बना दिया है. हालांकि फिल्म को समीक्षकों से मिक्स्ड रिव्यूज मिले हैं.
मुकाबले के बावजूद जबरदस्त प्रदर्शन
सुपरहीरो मूवी सुपरमैन की टक्कर में भी 'जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ' की कमाई पर खास असर नहीं पड़ा है. फिल्म ना सिर्फ अपनी लागत वसूल चुकी है, बल्कि कई गुना मुनाफा कमा रही है. 'जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ' ने साबित कर दिया है कि डायनासोर और एक्शन-एडवेंचर शैली की चमक दुनिया भर के दर्शकों पर अब भी कायम है,. और यह फिल्म न केवल अपने बजट बल्कि बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स के लिहाज से भी एक ब्लॉकबस्टर हिट है.