- जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ ने रिलीज के आठ दिन के अंदर दुनियाभर में लगभग 2989 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है.
- भारत में जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ ने छह दिनों में लगभग 57.25 करोड़ रुपये की कमाई कर 100 करोड़ के लक्ष्य की ओर बढ़ना शुरू कर दिया है.
- जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ का बजट लगभग 1541 करोड़ रुपये है और यह अब तक अपने बजट का लगभग दोगुना कलेक्शन कर चुकी है।
जुरासिक वर्ल्ड फ्रैंचाइजी और यूनिवर्सल पिक्चर्स इंडिया की लेटेस्ट फिल्म 'जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ' ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाकर रख दी है. एक बार फिर डायनासोर की दुनिया में दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लाने में कामयाबी हासिल की है. 'जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ (Jurassic World Rebirth)' ने रिलीज के आठ दिन के अंदर 349 मिलियन डॉलर (लगभग 2989 करोड़ रुपये) का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म की लीड एक्ट्रेस स्कारलेट योहानसन ने हॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अभिनेत्री का खिताब भी अपने नाम कर लिया है. उनकी फिल्मों ने अब तक विश्व भर में 14.8 बिलियन डॉलर की कमाई की है, जो सैमुअल एल. जैक्सन और रॉबर्ट डाउनी जूनियर जैसे मार्वल सितारों को पीछे छोड़ चुकी है.
'जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ' इंडियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
'जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ' के भारतय बॉक्स ऑफिस पर भी हौसले बुलंद हैं. फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है जबकि इसके साथ रिलीज हुई बॉलीवुड मेट्रो...इन दिनो बॉक्स ऑफिस पर हांफती नजर आ रही है. भारत में 'जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ' ने छह दिन के अंदर लगभग 57.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. इस तरह फिल्म धीमे-धीमे 100 करोड़ के टारगेट की दिशा में कदम बढ़ा रही है.
'जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ' वर्ल्डवाइड कलेक्शन
‘जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ' दुनियाभर में कॉन्टेंट की ताकत को दिखा दिया है. दिलचस्प यह है कि हर दिन के कलेक्शन के साथ फिल्म की कमाई में इजाफा ही हुआ है. तभी तो इसने 2989 करोड़ रुपये की कमाई के जादुई नंबर को टच कर लिया है. ‘जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ' 2 जुलाई को रिलीज हुई थी और इसके वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के कन्फर्म आंकड़े 8 जुलाई तक के ही आए हैं.
'जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ' बजट
'जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ' अपने बजट का लगभग दोगुना कलेक्शन कर चुकी है. स्कारलेट योहानसन की इस फिल्म का बजट लगभग 1541 करोड़ रुपये बताया गया है. फिल्म की दुनियाभर में पकड़ मजबूत है और माना जा रहा है कि यह आने वाले समय में कमाई के कई कीर्तिमान बना सकती है.
'जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ' की एक्ट्रेस का ऐतिहासिक रिकॉर्ड
40 वर्षीय स्कारलेट जोहानसन ने इस फिल्म में ज़ोरा बेनेट की भूमिका निभाई है, जिसके जरिये उनकी जुरासिक फ्रैंचाइजी में एंट्री हुई है. उनकी फिल्मों की कुल कमाई ने उन्हें हॉलीवुड की सबसे सफल अभिनेत्री बनाया है. उनकी सारी फिल्मों ने दुनियाभर में अब तक 14.8 बिलियन डॉलर की कमाई की है. उन्होंने ये मुकाम सिर्फ 36 फिल्मों के साथ हासिल किया है. उनकी मार्वल फिल्मों, खासकर ‘एवेंजर्स' सीरीज ने 8.7 बिलियन डॉलर से अधिक की कमाई की है.
'जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ' की स्टोरी
जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ' साइंस-फिक्शन थ्रिलर है फिल्म का निर्देशन गैरेथ एडवर्ड्स ने किया है. फिल्म में स्कारलेट योहानसन जोरा बेनेट बनी हैं जो एक तीन विशाल डायनासोरों के जेनेटिक मटेरियल को हासिल करने के एक मिशन पर जाती हैं. लेकिन जुरासिक फ्रेंचाइजी में जैसा हमेशा होता है कि पहले सब कुछ अच्छा होता है और फिर शुरू होती है चीख-पुकार. कुछ ऐसा ही इश बार भी देखने को मिलेगा.