Jurassic World Rebirth Box Office Collection Day 1: 'जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ' ने भारतीय फिल्मों को छोड़ा पीछे, पहले दिन बटोरे इतने करोड़

Jurassic World Rebirth Box Office Collection Day 1: जुरासिक सीरीज की लोकप्रियता का ही नतीजा है कि नई फिल्म को लेकर पहले दिन से ही जबरदस्त चर्चा देखने को मिल रही है. फिल्म की ओपनिंग डे परफॉर्मेंस शानदार रही है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Jurassic World Rebirth Box Office Collection Day 1: भारत में पहले दिन फिल्म ने की शानदार ओपनिंग
नई दिल्ली:

Jurassic World Rebirth Box Office Collection Day 1: 4 जुलाई को इंडियन सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ' ने दर्शकों को फिर से डायनासोरों की हैरतअंगेज दुनिया में पहुंचा दिया है. ये फिल्म उसी प्रतिष्ठित फ्रेंचाइजी की अगली कड़ी है जिसकी शुरुआत 1993 में आई ‘Jurassic Park' से हुई थी. जुरासिक सीरीज की लोकप्रियता का ही नतीजा है कि नई फिल्म को लेकर पहले दिन से ही जबरदस्त चर्चा देखने को मिल रही है. फिल्म की ओपनिंग डे परफॉर्मेंस शानदार रही है. 

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने शाम 7:40 बजे तक भारत में लगभग 6.89 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी. ये आंकड़ा शुरुआती है, और फाइनल कलेक्शन में मामूली बदलाव हो सकता है. पिंकविला की ओर से अनुमान लगाया गया था कि फिल्म पहले दिन 8.50 से 9.50 करोड़ के बीच कलेक्शन कर सकती है. दिलचस्प बात ये है कि Jurassic World Rebirth ने पहले से चल रही फिल्मों जैसे सितारे जमीन पर, F1, मां, और कन्नप्पा को भी पीछे छोड़ दिया है. यहां तक कि आज ही रिलीज हुई मेट्रो इन दिनों भी इस फिल्म से मुकाबला नहीं कर पाई, जो अभी 2 करोड़ का आंकड़ा पार नहीं कर सकी है.

फिल्म की स्टारकास्ट में स्कारलेट जोहानसन, मेहर्शाला अली, रूपर्ट फ्रेंड और जोनाथन बैली जैसे बड़े नाम हैं. इसका निर्देशन गैरेथ एडवर्ड्स ने किया है, जिन्होंने इससे पहले रोग वन और द क्रिएटर जैसी फिल्मों में अपनी काबिलियत दिखाई है. फिल्म का बजट भी भारी-भरकम है- लगभग 500 मिलियन डॉलर यानी 4200 करोड़ रुपये से अधिक. कुल मिलाकर, 'जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ'  ने भारत में शानदार शुरुआत की है और इसके अगले कुछ दिन भी बॉक्स ऑफिस पर दमदार रहने की पूरी उम्मीद है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bilawal Bhutto On Masood Azhar: बिलावल भुट्टो के बयान का असल मतलब समझिए | Hafiz Saeed