बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमला हुआ है. गुरुवार तड़के चार बजे चोरी के इरादे से घर में घुसे चोर ने धारदार हथियार से हमला किया. सैफ को इलाज के लिए लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले में 3 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. इसी बीच सैफ अली खान की देवरा फिल्म के को स्टार यानी एक्टर जूनियर एनटीआर ने एक्स पर अपना रिएक्शन दिया है और नाराजगी जताई है. उन्होंने एक्स पर लिखा, सैफ सर पर हुए हमले के बारे में सुनकर स्तब्ध और दुखी हूं, उनके जल्द स्वस्थ होने और अच्छे स्वास्थ्य की कामना और प्रार्थना करता हूं. इस पोस्ट के बाद फैंस भी एक्टर के जल्द ठीक होने की कामना करते हुए नजर आ रहे हैं.
इसके अलावा अन्य सेलेब्स ने भी सैफ अली खान पर हुए हमले पर रिएक्शन दिया है. एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने लिखा, क्या इस अराजकता को रोका जा सकता है @MumbaiPolice @CPMumbaiPolice हमें बांद्रा में और अधिक पुलिस की मौजूदगी की आवश्यकता है. शहर और खासकर उपनगरों की रानी, पहले कभी इतना असुरक्षित महसूस नहीं हुआ. कृपया ध्यान दें @ShelarAshish @mieknathshinde @AjitPawarSpeaks @Dev_Fadnavis.
फिल्म डायरेक्टर कुणाल कोहली ने एक्स पर लिखा, "चौंकाने वाली और डरावनी घटना. सैफ के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं. #सैफअलीखान"
गौरतलब है कि एक्टर सैफ अली खान और बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर के घर पर ये हमला हुआ. चोर ने एक्टर पर धारदार चाकू से हमला भी कर दिया, जिसमें वो घायल हो गए. हालांकि अब उनकी सर्जरी हो गई है. सैफ अली खान की टीम ने एक स्टेटमेंट जारी किया है जिसके मुताबिक उन पर हमला हुआ जिसका एक्टर ने डट कर हीरो की तरह मुकाबला किया. घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी और तीन लोगों को हिरासत में लिया गया. उनके घर और आसपास इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. करीना कपूर और उनके बच्चे सुरक्षित हैं. मुंबई पुलिस ने इस घटना की पुष्टि की इसके बाद आधिकारिक बयान जारी किया गया.