डोसा किंग पर जंगली पिक्चर्स बनाएगी फिल्म, साहसी महिला जीवज्योति के संघर्षों पर आधारित है कहानी

जंगली पिक्चर्स ने तलवार और राजी जैसी दमदार फिल्में दर्शकों के सामने पेश की हैं. हाल ही में जगंली पिक्चर्स  ने अपनी एक और अगली फिल्म का एलान किया है. इस एपिक ड्रामा थ्रिलर का नाम डोसा किंग है. ये फिल्म जीवज्योति संतकुमार की लाइफ और उनके दुखों से प्रेरित हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
डोसा किंग पर जंगली पिक्चर्स बनाएगी फिल्म
नई दिल्ली:

जंगली पिक्चर्स ने तलवार और राजी जैसी दमदार फिल्में दर्शकों के सामने पेश की हैं. हाल ही में जगंली पिक्चर्स  ने अपनी एक और अगली फिल्म का एलान किया है. इस एपिक ड्रामा थ्रिलर का नाम डोसा किंग है. ये फिल्म जीवज्योति संतकुमार की लाइफ और उनके दुखों से प्रेरित हैं. पी. राजागोपाल बनाम स्टेट ऑफ तमिलनाडु अठारह साल तक चले मुकदमे के बाद उन्हें दोषी ठहराया गया था. इसके राइट्स जंगली पिक्चर्स ने हासिल कर लिए है. ये फिल्म अकल्पनीय धैर्य और महत्वाकांक्षा की कहानी होने का वादा करती है.

इस फिल्म के निर्देशन के लिए जंगली पिक्चर्स ने ऐस डायरेक्टर टीजे ज्ञानवेल का नाम फाइनल किया हैं. बता दें डोसा किंग के साथ टीजे ज्ञानवेल हिन्दी सिनेमा में बतौर निर्देशक अपनी शुरूआत करने जा रहे हैं. इससे पहले उन्होंने नेशनल अवॉर्ड विनर सूर्या के साथ अपने नेक्स्ट प्रोजेक्ट की घोषणा की थीं. टीजे ज्ञानवेल को भाषा और संस्कृति से परे रिलेवेंट किरदारों को बनाने के लिए और व्यापक रूप से संबंधित स्टोरीटेलिंग के लिए जाना जाता हैं. टीजे ज्ञानवेल की लास्ट रिलीज तमिल फिल्म जय भीम को दर्शकों और समीक्षकों द्वारा खूब सरहा गया था. इस फिल्म को टीजे द्वारा लिखा और निर्देशित किया गया हैं. इसके साथ ही पायनाम और कूटहिल ओरुथन जैसी फिल्मों के लिए भी उन्हें जाना जाता है.

डोसा किंग जैसे एक बड़े और शक्तिशाली प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ जीवज्योति की लड़ाई को दिखाया जाएगा. जो दुनिया में सबसे बड़े साउथ इंडियन रेस्तरां सीरीज में से एक के मालिक है. एक इंडियन रेस्तरां के मालिक, जिन्हें एक पारिवारिक व्यक्ति के रूप में जाना जाता है और जिनकी उदारता के लिए न सिर्फ उनके कर्मचारियों द्वारा, बल्कि भोजन करने वालों के द्वारा भी उनकी पूजा की जाती थी और कैसे जीवज्योति के पति संतकुमार की हत्या के लिए दोषी ठहराया गया जिसका फैसला सुप्रीम कोर्ट ने लगभग दो दशक के बाद सुनाया.

टीजे ज्ञानवेल ने कहा, “जब मैं पत्रकार हुआ करता था तो उस दौरान मैंने इस मामले को बारीकी से देखा है. मैं स्क्रीन पर जीवज्योति की कानूनी लड़ाई के जरिए नए आयाम लाने की उम्मीद करता हूं. आज, इस परियोजना का निर्देशन करना और इसके किरदारों पर काम करना वास्तविक लगता है. मैं जंगली पिक्चर्स के साथ इस सफर की शुरुआत करने के लिए उत्साहित हूं, जो कंटेंपरेरी इंडियन सिनेमा में कुछ सबसे प्रतिष्ठित फिल्मों को बनाने के लिए जाने जाते हैं.

Featured Video Of The Day
Bareilly Violence Row: 'आई लव' पर एक्शन Vs धमकी! Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Maulana