पापा आमिर की दो फिल्मों से निकाले गए थे जुनैद खान, एक के लिए तो शुरू कर दी थी शूटिंग लेकिन फिर भी...

आमिर खान के बेटे जुनैद खान ने अपने एक इंटरव्यू से सभी को हैरान कर दिया. जुनैद ने बताया कि उन्होंने आमिर खान की दो फिल्मों के लिए ऑडिशन दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
घर की फिल्मों में नहीं मिला मौका !
Social Media
नई दिल्ली:

आमिर खान के बेटे जुनैद खान ने वेब प्रोजेक्ट महाराज से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की जिसमें उनकी परफॉर्मेंस को खूब पसंद किया गया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्होंने किरण राव के डायरेक्शन में बनी लापता लेडीज में लीड रोल के लिए ऑडिशन दिया था लेकिन वो इसके लिए सिलेक्ट नहीं हो पाए. YouTube चैनल पर विक्की लालवानी के साथ एक इंटरव्यू में जुनैद ने ऑडिशन देने के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि यह रोल आखिरकार स्पर्श श्रीवास्तव को मिला. उन्होंने अपने पिता की फिल्म लाल सिंह चड्ढा के लिए भी ऑडिशन दिया था.

जुनैद ने कहा, "आपने मुझे लाल सिंह चड्ढा में देखा होगा क्योंकि मैंने किरण राव के साथ इसके लिए टेस्ट दिया था. उन्होंने मेरी मां का किरदार निभाया था. हमने चार दिनों में फिल्म के लिए 7-8 सीन शूट किए जो लगभग 20 मिनट की फुटेज थी. यह मेरे लिए भी एक टेस्ट था. पापा देखना चाहते थे कि मैं कंटेंट के साथ कैसे काम करता हूं. आखिरकार यह काम नहीं कर पाया. इसका मेन कारण बजट था. ये एक बड़े बजट की महंगी फिल्म थी. इसमें किसी नए एक्टर को लेना किसी रिस्क से कम नहीं था.”

फिल्म में आमिर लीड रोल में नजर आए थे. आमिर ने लाल सिंह चड्ढा को को-प्रोड्यूस किया था जो 1994 की अमेरिकी क्लासिक फॉरेस्ट गंप की ऑफीशियल रीमेक थी. इसमें टॉम हैंक्स लीड रोल में थे. लापता लेडीज के लिए ऑडिशन देने के बारे में बात करते हुए जुनैद ने कहा, "लापता लेडीज एक बहुत ही अलग सीन था. मैंने फिल्म के लिए स्क्रीन टेस्ट दिया लेकिन किरण ने बस इतना कहा, 'स्पर्श श्रीवास्तव इस रोल के लिए बेहतर हैं.' और मैं उनसे सहमत हूं. वह रोल के लिए बेहतर थे".

कास्ट न किए जाने के बावजूद जुनैद ने शेयर किया कि इस फैसले ने उनकी सौतेली मां किरण के साथ उनके रिश्ते पर कोई असर नहीं डाला. उन्होंने कहा कि उनकी ट्यूनिंग बहुत अच्छी है.

Featured Video Of The Day
श्मशान में निर्वस्त्र पूजा कर रही महिला को भीड़ ने पीटा, Video Viral | UP Maharajganj Crime News