7 फरवरी को रिलीज होने जा रही इस स्टारकिड की डेब्यू फिल्म, लेकिन दिखाना चाहते हैं मूवी को यूट्यूब पर फ्री

आमिर खान के बेटे जुनैद खान, खुशी कपूर के साथ रोमांटिक कॉमेडी लवयापा के साथ बड़े पर्दे पर डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जुनैद खान ने लेटेस्ट फिल्म लवयापा को यूट्यूब पर फ्री करने की कही ये बात
नई दिल्ली:

नेटफ्लिक्स की महाराज से ओटीटी डेब्यू करने के बाद अब आमिर खान के बेटे जुनैद खान बड़े पर्दे पर डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. वह श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर के साथ रोमांटिक कॉमेडी लवयापा में स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाले हैं. यह तमिल हिट फिल्म लव टुडे का अडेप्शन है, जो 7 फरवरी को सिनेमाघरों में आएगी. इसी बीच हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए जुनैद खान ने कहा कि वह यूट्यूब पर फिल्म को फ्री दिखाना चाहते हैं. वहीं उन्होंने बताया कि उन्हें ऐसा नहीं लगता कि माध्यम में बदलाव से कोई फर्क पड़ता है. 

जुनैद कहते हैं, "मुझे नहीं लगता कि मुझे कोई खास फर्क महसूस होता है. मुझे लगता है कि आखिरकार, एक फिल्म तो एक फिल्म ही होती है और वे सभी हम सभी को बहुत प्रिय होती हैं. और मेरा मतलब है कि फिल्म को कैसे सबसे अच्छे तरीके से ड़िस्ट्रिब्यूट किया जाए, यह मैं उनके बेहतर निर्णय पर छोड़ता हूं. आखिरकार, मैं एक एक्टर हूं. मेरे लिए, एक आइडियल सिचुएशन में, इसे YouTube पर फ्री डाल देना चाहिए ताकि हर कोई, ज़ाहिर है, इसे देख सके. लेकिन यह प्रैक्टिकल नहीं है."

क्यों वह यूट्यूब पर फिल्म को फ्री दिखाना चाहते हैं, इस पर एक्टर ने कहा, "बेशक, मैं हमेशा यही चाहूंगा कि यह ज्यादातर लोगों तक पहुंचे और मैं यह काम इसके प्रभारी लोगों पर छोड़ता हूं, क्योंकि वे ही सबसे बेहतर जानते हैं कि इसे कैसे मार्केट किया जाए और इसे लोगों तक कैसे पहुंचाया जाए." हालांकि, एक्टर का मानना ​​है कि ओटीटी वर्सेज सिनेमा का सवाल कलाकारों के लिए नहीं है. वह कहते हैं, "मुझे लगता है कि यह सवाल ड्रिस्ट्रिब्यूटअर्स और निर्माताओं से ज्यादा पूछा जाना चाहिए क्योंकि कलाकारों के लिए कुछ भी नहीं बदलता है."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kusuma Nain Dacoit Death: दुश्मनों की आंखें निकाल लेने वाली डाकू कुसमा नाइन की कहानी
Topics mentioned in this article