जब जुनैद खान से ऑटो ड्राइवर ने आमिर खान को लेकर पूछा 'आप इन्हें जानते हैं' तो एक्टर ने दिया ये जवाब

जुनैद ने अपनी ऑटो राइड के बारे में एक मजेदार किस्सा शेयर करते हुए कहा, "एक बार मैं अपने नाटक की रिहर्सल के लिए अंधेरी से बांद्रा जा रहा था. उसी समय मेरे पिता यशराज स्टूडियो से लौट रहे थे. रेड सिग्नल पर...

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जुनैद खान लवयापा के साथ बड़े पर्दे पर शुरुआत करने जा रहे हैं
Social Media
नई दिल्ली:

बॉलीवुड सुपरस्टार के बेटे होने के बावजूद जुनैद खान लग्जरी कारों की बजाय ऑटो से सफर करना पसंद करते हैं. हाल ही में भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के साथ उनके YouTube चैनल पर बातचीत में जुनैद ने एक मजेदार किस्सा शेयर किया कि कैसे उन्होंने एक ऑटो ड्राइवर से अपनी पहचान छिपाई, जब एक ट्रैफिक सिग्नल पर उनके पापा आमिर खान (जो मर्सिडीज में सवार थे) से अचानक मुलाकात हुई.

जुनैद ने बताया कि वह ऑटो में क्यों सफर करते हैं
जब उनसे पूछा गया कि घर में कई लग्जरी कारें होने के बावजूद वह ऑटो से सफर क्यों करना पसंद करते हैं तो जुनैद ने इसे एक प्रैक्टिकल ऑप्शन बताया और कहा, "मुंबई जैसे शहर में सफर करने के लिए ऑटो सबसे अच्छा तरीका है. अगर मैं कार लेता हूं तो मैं ट्रैफिक में फंस जाऊंगा और मुझे पार्किंग ढूंढनी पड़ेगी. यह एक प्रैक्टिकल ऑप्शन है. इतना भी लोग मुझे नहीं जानते. केवल एक बार एक ऑटो ड्राइवर ने मुझे पहचाना." दूसरी तरफ खुशी ने खुलासा किया कि उसके पेरेंट्स ने उसे कभी ऑटो में बैठने की इजाजत नहीं दी.

जब जुनैद ने ऑटो ड्राइवर से अपनी पहचान छिपाई
जुनैद ने अपनी ऑटो राइड के बारे में एक मजेदार किस्सा शेयर करते हुए कहा, "एक बार मैं अपने नाटक की रिहर्सल के लिए अंधेरी से बांद्रा जा रहा था. उसी समय मेरे पिता यशराज स्टूडियो से लौट रहे थे. रेड सिग्नल पर, उनकी कार मेरे ऑटो के ठीक बगल में रुकी. मैं अपने फोन पर बिजी था तभी उन्होंने मुझे हेलो करने के लिए अपनी खिड़की नीचे की और मैंने भी उनको हेलो किया. जैसे ही सिग्नल ग्रीन हुआ हम आगे बढ़ गए. ऑटो ड्राइवर चौंक गया और उसने मुझसे पूछा, 'क्या तुम उन्हें जानते हो?' मैंने जवाब दिया, 'हां, दरअसल, हम एक ही इलाके में रहते हैं. उनकी मां और मेरी दादी बनारस की हैं.'"

जुनैद खान और खुशी कपूर ने महाराज और द आर्चीज के साथ डायरेक्ट-टू-ओटीटी रिलीज के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की. अब वे अद्वैत चंदन की लवयापा के साथ अपनी थियैट्रिकल शुरुआत करने के लिए तैयार हैं. यह रोमांटिक ड्रामा तमिल हिट लव टुडे की रीमेक है और 7 फरवरी को रिलीज होगी.

Featured Video Of The Day
Bareilly Violence Row: बरेली, बवाल और सियासी सवाल! | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Yogi