आमिर खान के बेटे जुनैद को हुआ अपनी गलती का एहसास, बिग बॉस ग्रैंड फिनाले में पापा को लेकर कर दी थी हद पार

आमिर खान के बेटे को अपनी गलती का एहसास हो गया है. उन्होंने बिग बॉस 18 में पापा और उनकी एक्स वाइव्ज को लेकर कुछ ऐसा कहा था, जिसे लेकर अब वह खेद जता रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जुनैद खान को किस बात का हो रहा पछतावा
नई दिल्ली:

आमिर खान के बेटे जुनैद खान इन दिनों चर्चा में हैं. उनकी फिल्म लवयापा जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में उनके साथ बोनी कपूर और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर नजर आएंगी, यह फिल्म तमिल फिल्म लव टुडे की रीमेक है. अपनी फिल्म के प्रमोशन के साथ ही जुनैद खान को अपनी एक गलती का एहसास भी हुआ. दरअसल, बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले में उन्होंने आमिर खान की पूर्व पत्नी रीना दत्ता और किरण राय पर चुटकी लेते हुए कमेंट किया था, जिसे लेकर अब उन्हें रिग्रेट हो रहा है.

19 जनवरी 2025 को बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले हुआ था. इस मौके पर जुनैद खान और खुशी कपूर वहां अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे, जहां पर आमिर खान भी उनके साथ शामिल हुए थे. शो के दौरान एक सेगमेंट में सलमान और आमिर खान ने अपने-अपने फोन एक्सचेंज किए, जहां आमिर ने सलमान को उनके पिछले रिश्तों को लेकर चिढ़ाया, तो वहीं जब सलमान ने आमिर को फोन लिया, तो आमिर ने कहा उनके फोन में उनकी एक्स वाइफ के मैसेज के अलावा कुछ नहीं मिलेगा. इसके बाद जुनैद ने इस पर कमेंट करते हुए कहा था कि दो एक्स वाइफ की गलियां पढ़ पाओगे आप?

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जुनैद ने अपने इस कमेंट पर खेद जताया और कहा कि यह शायद ठीक नहीं था. मुझे खुद को कंट्रोल करना चाहिए था. मेरा मतलब है वह दोनों ही सीनियर एक्टर हैं, इसलिए मुझे लगता है मुझे थोड़ा अच्छे से व्यवहार करना चाहिए था. दोनों 40 साल से ऐसा कर रहे हैं, वह दोनों शानदार हैं, इसलिए मुझे भी अच्छा व्यवहार करना चाहिए था.

बता दें कि आमिर खान के बेटे जल्दी लवयापा फिल्म में खुशी कपूर के साथ नजर आने वाले हैं, हालांकि जुनैद की पहली फिल्म महाराजा थी, जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है. यह फिल्म 7 फरवरी 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.

Featured Video Of The Day
IND Vs PAK BREAKING: Abhishek Sharma के तूफान में पस्त हुए पाकिस्तानी गेंदबाज | India Vs Pakistan
Topics mentioned in this article