जूही चावला ने आर्यन खान के बचपन की फोटो शेयर कर दी जन्मदिन की बधाई, लिया यह संकल्प

शाहरुख खान और गौरी खान के बेटे आर्यन खान का जन्मदिन आने वाला है. आर्यन खान 24 कल साल के हो जाएंगे. जूही चावला ने आर्यन को बधाई दी है और यह संकल्प भी लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
13 नवंबर को आता है आर्यन खान का जन्मदिन
नई दिल्ली:

शाहरुख खान और गौरी खान के बेटे आर्यन खान का जन्मदिन आने वाला है. आर्यन खान 24 कल साल के हो जाएंगे. इसी के मद्देनजर सोशल मीडिया पर उनको फैन्स की ओर से बधाइयां मिलनी शुरू हो गई हैं. शाहरुख खान की को-स्टार और खास दोस्त जूही चावला ने भी आर्यन को ट्विटर पर जन्मदिन की बधाई दी है. इसके साथ ही उन्होंने आर्यन के जन्मदिन पर खास संकल्प भी लिया है. बता दें कि ड्रग्स मामले मे हुई जमानत में जूही चावला ही जमानतदार बनी थीं. 

जूही चावला ने आर्यन खान को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा है, 'हैप्पी बर्थडे आर्यन. हमारी दुआएं हमेशा तुम्हारे साथ हैं. सर्वशक्तिान का आशीर्वाद सदा तुम पर बना रहे हैं और वह तुम्हारी रक्षा करें तथा तुम्हें राह दिखाएं. लव यू. आपके नाम के 500 पेड़ लगाने की संकल्प लिया है.' बता दें कि आर्यन खान का जन्मदिन 13 नवंबर को आता है, लेकिन उन्हें बधाइयों का सिलसिला अभी से ही शुरू हो गया है. 
 

Yeh Mard Bechara की टीम से खास बातचीत

Featured Video Of The Day
Malegaon Blast Case Verdict: Congress के प्रवक्ता बताएंगे... Digvijay Singh ने ऐसा क्यों कहा?
Topics mentioned in this article