जूही चावला को खूबसूरती में पीछे छोड़ देती है पति के छोटे भाई की बीवी, बॉलीवुड की है टॉप एक्ट्रेस, 50 फिल्म और 56 में सुपरस्टार

फोटो में अपनी मां की गोद में दिख रही ये बच्ची आज बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस है. यह एक्ट्रेस जूही चावला के पति जय मेहता के भाई की पत्नी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बेहद खूबसूरत हैं जूही चावला की देवरानी
नई दिल्ली:

इंडियन सिनेमा में कई एक्ट्रेस ऐसी भी आईं, जिन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर जगह बनाई और कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं. कई एक्ट्रेस ऐसी भी रही हैं, जो करियर के पीक में बॉलीवुड से कट गईं, इससे उनका फिल्मी करियर लगभग खत्म हो गया. बात करेंगे 90 के दशक की उस एक्ट्रेस के बारे में जिसने आज से 34 साल पहले अजय देवगन की फिल्म से डेब्यू किया था. इस एक्ट्रेस की यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इस तस्वीर में दिख रही यह बच्ची (एक्ट्रेस) आज 56 साल की हैं और आज भी अपनी खूबसूरती से जानी जाती हैं. कौन है यह एक्ट्रेस और आज कहां है, क्या करती हैं आइए जानते हैं.

कौन है यह हसीना ?

इस एक्ट्रेस ने अजय देवगन से लेकर मेगास्टार चिरंजीवी संग तक काम किया है. इस एक्ट्रेस को साउथ के दिग्गज फिल्ममेकर मणिरत्नम की फिल्म रोजा में बतौर एक्ट्रेस देखा गया था. अब तो आप समझ ही गए होंगे कि हम एक्ट्रेस मधु की बात कर रहे हैं, जो सिनेमा में मधु के नाम से मशहूर थीं. मधु ने कल यानी कि 26 मार्च को अपना 56वां जन्मदिन मनाया. मधु का जन्म चेन्नई में हुआ और वह एक तमिल फैमिली से हैं. मधु ने अपने फिल्मी करियर में हिंदी, तेलुगू, तमिल, मलयालम और कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में काम किया है. मधु ने बॉलीवुड में अजय देवगन की एक्शन ड्रामा फिल्म फूल और कांटे (1991) से एंट्री ली थी.

जूही चावला की देवरानी का वर्कफ्रंट

मधु की पॉपुलर फिल्मों की बात करें तो इसमें फूल और कांटे, रोजा, अल्लारी प्रियुडु, योद्धा और जेंटलैमन शामिल हैं. मधु ने तकरीबन 15 साल तक फिल्मों में बतौर एक्ट्रेस रोल किए और इसके बाद वह फिल्मों में बतौर सपोर्टिंग एक्ट्रेस नजर आईं. मधु आज भी फिल्मों में एक्टिव हैं. वह बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा में आज भी काम कर रही हैं.

Advertisement

आपको बता दें कि मधु की शादी जूही चावला (Juhi Chawla) के पति जय मेहता के कजिन से हुई है. इस बात का खुलासा ख़ुद जूही ने 'द कपिल शर्मा' शो में किया था. पिछली बार जूही चावला की देवरानी मधु को हिंदी फिल्म कर्तम भूगतम में देखा गया था. इससे पहले वो तेलुगू सुपरस्टार रवि तेजा स्टारर फिल्म ईगल (2024) में भी नजर आई थीं. अब मधु तेलुगू स्टार विष्णु मंचू, अक्षय कुमार और प्रभास स्टारर फिल्म कनप्पा में नजर आएंगी. मधु सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और आए दिन अपनी फिटनेस के वीडियो शेयर करती रहती हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Mumbai Builder Scam | पैसे लिए जाते हैं, लेकिन घर नहीं दिया जाता: मुंबई में बिल्डर लॉबी का खेल जारी