क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 की चर्चा के बीच जूही चावला का वीडियो वायरल, बनीं तुलसी विरानी, फैंस भी हो जाएंगे कन्फ्यूज

जूही चावला जब तुलसी बनी तो मिहिर की बजाय उन्होंने जनता का साथ देना सही समझा. असली वाली तुलसी ने भी जनता को ही चुना और कामयाब हुई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Juhi Chawla Became Tulsi: जूही चावला का वायरल वीडियो
नई दिल्ली:

अपने दौर की सदाबहार एक्ट्रेस जूही चावला ने बॉलीवुड में एक से एक शानदार फिल्में दी हैं. उनकी कई फिल्म तो आज भी लोग बार बार देखते हैं. जूही ने फिल्मों के साथ साथ ब्रांड के एंडोर्समेंट और विज्ञापन भी किए हैं. ऐसे में जब दूसरी हीरोइन खूबसूरती के विज्ञापन करती आई हैं, जूही ने स्नेक्स के विज्ञापनों के जरिए लोगों के दिलों में जगह बनाई है. अपने चुलबुले और गर्मजोशी भरे अंदाज के चलते जूही चावला को एक वक्त कुरकुरे का एड मिला था. इस एड में जूही ने कमाल की अदाकारी करके कुरकुरे को घर घर तक पहुंचा दिया. इस एड के लिए उनकी पंच लाइन टेढ़ा है पर मेरा है...काफी हिट रही.

कहानी में ट्विस्ट हुआ और जूही बन गई तुलसी

जूही चावला ने टीवी के मशहूर सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी की तुलसी बनकर भी कुरकुरे के एड को शानदार बना दिया था. उनकी मजाकिया हरकतें लोगों को काफी दिलचस्प लगी और कुरकुरे का एड लोगों को काफी पसंद आया. इस विज्ञापन में जूही चावला कुरकुरे आराम करती हुई कहती है.

कहानी में कुछ कुरकुरे होना चाहिए. एक बाइट लेते ही जूही तुलसी वीरानी में बदल जाती है. वो बा के पास जाती हैं और एक आदर्श बहू की तरह बात करती हैं. इसके बाद वो अपने पति मिहिर के पास जाती हैं. तुलसी बनी जूही मिहिर से पूछती है- कहां चले गए थे तुम. मिहिर करता है मैं तो अभी भी तुम्हारा हूं. इसके बाद तुलसी कुरकुरे खाती है और उसका रिएक्शन बदल जाता है. वो कहती है कि लेकिन अब मैं तुम्हारी नहीं रही, जनता की हो चुकी हैं. इसके बाद कई लोग उनको माला पहनाते नजर आते हैं.

अपने समय में हिट था ये सीरियल

आपको बता दें कि राजनीति में मशहूर स्मृति ईरानी ने क्योंकि सास भी कभी बहू थी में तुलसी का दमदार रोल किया था. इसके बाद वो तुलसी के रूप में मशहूर हो गई. बाद में उन्होंने राजनीति में कदम रखा और वहां भी सफलता पाई. ये सीरियल आज भी लोगों की पसंद है. एक समय था जब इस सीरियल के हर एपिसोड का इंतजार लोगों को रहता था.

Featured Video Of The Day
Zubeen Garg Case: Assam में Protest, Baksa Jail के बाहर गुस्साई भीड़ ने मांगा इंसाफ! क्या है मामला?
Topics mentioned in this article