चुलबुली और बेहद प्यारी स्माइल वाली जूही चावला बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेसेज में से एक हैं. उन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग के साथ स्माइल से लोगों को अपना दीवाना बनाया है. उन्होंने 1984 में मिस इंडिया का खिताब अपने नाम किया था. उसके बाद मिस यूनिवर्स में भी पार्टिसिपेट किया था. जूही का मिस यूनिवर्स के समय का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो पिंक कलर के लहंगे में रैंप वॉक करती नजर आ रही हैं. जूही लहंगे में इतनी प्यारी लग रही हैं कि उनसे नजर हटाना ही मुश्किल हो रहा है. जूही मिस यूनिवर्स का खिताब तो नहीं जीत पाई थीं लेकिन उन्हें एक अवॉर्ड जरूर मिला था.
बेस्ट नेशनल कॉस्ट्यूम का जीता अवॉर्ड
जूही चावला का वीडियो वायरल हो रहा है. जब उन्हें पहले इंट्रोड्यूस कराया जाता है तो वो मोनोकनी में नजर आ रही हैं. उसके बाद स्टेज पर लहंगे में नजर आ रही हैं. इस लुक को जूही ने हैवी ज्वैलरी से कंप्लीट किया है. उन्होंने नेकलेस के साथ नथ मांगटीका और बड़े झुमके पहने हुए हैं. जूही उस साल मिस यूनिवर्स का टाइटल तो नहीं जीत पाईं थीं लेकिन उन्हें उस पेजेंट में नेशनल कॉस्ट्यूम अवॉर्ड से नवाजा गया था.
फैंस हुए खुश
जूही का ये पुराना वीडियो देखकर फैंस बहुत खुश हो रहे हैं. एक फैन ने लिखा- नैचुरल ब्यूटी, बिना सर्जरी, बोटॉक्स और फिलर्स के. एक ने लिखा- मेरी ऑल टाइम फेवरेट. एक फैन ने लिखा- मेरी हमेशा से फेवरेट जूही चावला. कुछ फैंस उनकी स्माइल के दीवाने हो रहे हैं.
बता दें जूही चावला ने मिस इंडिया का टाइटल जीतकर बॉलीवुड में कदम रखा था. उनकी डेब्यू फिल्म सल्तनत थी. जूही को असली पहचान फिल्म कयामत से कयामत तक से मिली थी. इस फिल्म ने जूही को रातों रात स्टार बना दिया था. इसके बाद जूही के पास फिल्मों की लाइन लग गई थी.