जुग जुग जियो की स्टार प्राजक्ता कोहली ने बिल्डिंग की 54 वीं मंजिल से लटक कर किया नच पंजाबन गाने पर डांस तो यूं आया वरुण धवन का कमेंट

प्राजक्ता कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है की प्राजक्ता कोहली 54 वीं मंजिल की बिल्डिंग से लटक कर नच पंजाबन गाने का सिग्नेचर स्टेर करती दिखाई दे रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्राजक्ता कोहली का वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

जुग जुग जियो की स्टार प्राजक्ता कोहली फिल्म रिलीज होने के बाद से लगातार चर्चाओं में बनी हुई हैं. प्राजक्ता कोहली अपने अंदाज से फैन्स का दिल जीतने का एक भी मौका हाथ से जाने नहीं दे रही हैं. वहीं हाल ही में प्राजक्ता कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है की प्राजक्ता 54 वीं मंजिल से लटर कर फिल्म के गाने नच पंजाबन पर डांस करती दिखाई दे रही हैं. उनका ये वीडियो देख फैन्स ही क्या सेलेब्स भी चौंक गए हैं. 

प्राजक्ता कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है की प्राजक्ता कोहली 54 वीं मंजिल की बिल्डिंग से लटक कर नच पंजाबन गाने का सिग्नेचर स्टेर करती दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही वे लिखती हैं- 'हद हो गई मतलब, हैं' प्राजक्ता कोहली का ये वीडियो देख अच्छे अच्छे लोग हैरान रह गए हैं. इस वीडियो पर मनीष पाल ने कमेंट कर यस लिखा है तो वहीं फिल्म के लीड एक्टर वरुण धवन कमेंट करते हुए लिखा- ये अब तक का बेस्ट था. 

आपको बता दें की जब फिल्म जुग-जुग जियो रिलीज हुई थी. तब वरुण धवन ने सभी को नच पंजाबन डांस स्टेप करने का एक चैलेंज दिया था और इस चैलेंज को विक्की कौशल, अनन्या पांडे, जाह्नवी कपूर समेत कई सितारों ने एक्सेप्ट किया था. आपको बता दें की जुग जुग जियो 24 जून को रिलीज हुई थी, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा कयाम नहीं कर पाई. 

VIDEO: 'हिट द फर्स्ट केस' फिल्म का प्रचार करते हुए नजर आईं सान्या मल्होत्रा

Featured Video Of The Day
Mahakumbh Stampede से हुई मौत मामले Supreme Court 3 February को करेगा सुनवाई | Breaking News