मोहब्बतें फेम Jugal Hansraj का बदल गया है लुक, अमेरिका में रहते हैं पत्नी और बच्चे के साथ...देखें तस्वीरें

जुगल हंसराज (Jugal Hansraj) का लुक अब पहले से काफी बदल गया है. अब आप उन्हें देखेंगे तो पहचान नहीं पाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
जुगल हंसराज की लेटेस्ट फोटो हुई वायरल
नई दिल्ली:

मोहब्बतें फेम हीरो जुगल हंसराज (Jugal Hansraj) तो आपको याद ही होंगे. जी हां, हम उसी एक्टर की बात कर रहे हैं, जिन्होंने अपनों नीली आंखों से लड़कियों को अपना दीवाना बना लिया था. जुगल हंसराज ज्यादा फिल्मों में नजर तो नहीं आए, लेकिन अपने चॉकलेटी बॉय इमेज से उन्होंने लड़कियों के दिलों में एक खास जगह जरूर बना ली. जुगल हंसराज (Jugal Hansraj Photo) ने बचपन से ही एक्टिंग शुरू कर दी थी. वे कई फिल्मों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट देखे गए हैं. इन दिनों जुगल हंसराज फिल्मों से पूरी तरह गायब हैं और अमेरिका में अपने परिवार के साथ सेटल हैं.

अमेरिका में रहते हैं जुगल हंसराज

बीते 26 जुलाई को अपना 49वां जन्मदिन मनाने वाले अभिनेता जुगल हंसराज (Jugal Hansraj Latest Photo) अपनी पत्नी जैस्मिन और बेटे के साथ अमेरिका में रहते हैं. साल 2014 में अपनी लॉन्ग टर्म गर्लफ्रेंड जैस्मिन ढिल्लों से शादी करने के बाद जुगल हमेशा के लिए अमेरिका शिफ्ट हो गए थे.

Advertisement

जुगल हंसराज (Jugal Hansraj Look) का लुक अब पहले से काफी बदल गया है. अब आप उन्हें देखेंगे तो पहचान नहीं पाएंगे. हाल ही में एक्टर की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें वे कुर्ता , जींस पहने एक सोफे पर हाथ फैलाए बैठे नजर आ रहे हैं. इस फोटो में जुगल के बाल पूरी तरह सफेद दिख रहे हैं. हालांकि एक्टर का यह लुक उनके फैन्स को खासा इम्प्रेस कर रहा है.

Advertisement
Advertisement

इस फोटो में आप जुगल हंसराज (Jugal Hansraj Wife) को उनकी पत्नी के साथ देख सकते हैं. यह सेल्फी जुगल ने ली है, जिसमें उनकी पत्नी जैस्मिन उनके पीछे खड़ी नजर आ रही हैं. दोनों एक दूसरे के साथ परफेक्ट लग रहे हैं. 

Advertisement

वहीं इस तस्वीर में जुगल (Jugal Hansraj Son) अपने बेटे का हाथ थामे बीच किनारे खड़े हैं. फोटो में जुगल पीछे की तरफ देख रहे हैं, जबकि उनका बेटा आगे की तरफ देखते हुए समुद्र का नजारा ले रहा है. यह क्यूट फोटो काफी खूबसूरत है.

Featured Video Of The Day
Christmas Celebration 2024: Jharkhand CM Hemant Soren पहुंचे Archbishop House, दी शुभकामनाएं