Judwaa Actress Rambha Latest Pics: रजनीकांत, अक्षय कुमार, गोविंदा, चिंरजीवी, कमल हासन और सुनील शेट्टी जैसे टॉप एक्टर्स के साथ काम कर चुकी एक्ट्रेस रंभा को कौन नहीं जानता. 90 के दशक में फैंस के दिलों में राज करने वाली रंभा आज फिल्मी दुनिया से दूर हो गई हैं. वहीं उनका पूरा लुक भी बदल चुका है, जिसके चलते उन्हें देखर आप कहेंगे कि लुक तो बदला लेकिन एक्ट्रेस की खूबसूरती में कोई बदलाव नहीं आया है. तो आइए आपको दिखाते हैं 90s की सुपरस्टार रंभा की लेटेस्ट तस्वीरें...
मलयालम फिल्म से रंभा ने किया एक्टिंग में डेब्यू
महज 15 साल की उम्र में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाली रंभा का असली नाम विजयलक्ष्मी है. वहीं उनका डेब्यू मलयालम फिल्मों से हुआ था, जिसके बाद वह बॉलीवुड पर भी राज करती हुई नजर आईं.
शादी के बाद हुईं फिल्मी दुनिया से दूर
5 जून 1976 में जन्मी रंभा आज 47 साल की हो चुकीं हैं. वहीं अपनी फिटनेस का पूरा ख्याल रखती हैं. जबकि सोशल मीडिया पर भी अपना डेली रुटीन और अपडेट्स शेयर करती रहती हैं. एक्ट्रेस ने साल 2010 में इंद्रकुमार पथमनाथन से शादी की थी, जिनसे उनके तीन बच्चे हैं.
जुड़वा मूवी की बात करें तो 1997 में आई कॉमेडी एक्शन फिल्म में सलमान खान डबल रोल में नजर आए थे. जबकि करिश्मा कपूर, रंभा और कादर खान को अहम रोल में देखा गया था.