जुबिन नौटियाल और पायल देव का गाना ‘मीठी मीठी’ ने मचाया धूम
नई दिल्ली:
जुबिन नौटियाल एक ऐसे सिंगर है जो अपनी आवाज से किसी को भी इमोशनल कर सकते हैं, लेकिन अब अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलते हुए जुबिन नौटियाल, पायल देव के साथ एक मजेदार ट्रैक के लिए सामने आए हैं. इसका टाइटल 'मीठी मीठी' है और इसे भूषण कुमार द्वारा प्रोड्यूस किया गया हैं. R&B फ्लेवर और पेपी बीट्स के साथ तैयार किए गए इस गाने को रश्मि विराग ने लिखा हैं. वहीं इसका म्जूयिक पायल देव का हैं. इस ट्रैक में जुबिन नौटियाल और शानवी श्रीवास्तव की ऑनस्क्रीन केमेस्ट्री बेहद सिजलिंग दिख रही हैं.
Featured Video Of The Day
JNU Protest: नफरती नारों से फिर गूंजा JNU, इतनी नफरत कौन भर रहा? | Malika Malhotra | Delhi | JNSU