जूनियर एनटीआर हैं ऋतिक रोशन के फेवरेट को-स्टार, बोले -वो कमाल के हैं...

जूनियर एनटीआर आज सिर्फ साउथ नहीं, पूरे इंडिया में एक बड़ा नाम बन चुके हैं. उनकी दमदार एक्टिंग और स्क्रीन प्रेजेंस ने सबको इम्प्रेस किया है. अब उनके वॉर 2 को-स्टार ऋतिक रोशन ने भी एक दिलचस्प बात शेयर की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जूनियर एनटीआर हैं ऋतिक रोशन के फेवरेट को-स्टार
नई दिल्ली:

जूनियर एनटीआर आज सिर्फ साउथ नहीं, पूरे इंडिया में एक बड़ा नाम बन चुके हैं. उनकी दमदार एक्टिंग और स्क्रीन प्रेजेंस ने सबको इम्प्रेस किया है. अब उनके वॉर 2 को-स्टार ऋतिक रोशन ने भी एक दिलचस्प बात शेयर की है. दरअसल ऋतिक का कहना है कि जूनियर एनटीआर ने न सिर्फ दर्शकों बल्कि उनके दिल में भी एक खास जगह बना ली है. हाल ही में एक इवेंट में जब ऋतिक रोशन से पूछा गया कि उनका फेवरेट को-स्टार कौन है, तो उन्होंने बिना झिझक जवाब दिया, "मेरे फेवरेट को-स्टार दरअसल जूनियर एनटीआर हैं.

मैंने अभी उनके साथ वॉर 2 की है, वो कमाल के हैं, बेहद टैलेंटेड हैं और शानदार टीममेट भी हैं. मुझे लगता है हमने मिलकर कुछ बहुत अच्छा बनाया है. और अब इंतजार है आप सबके उस फिल्म को देखने का. वॉर 2, 14 अगस्त को रिलीज होगी."

Advertisement

इसके अलावा जूनियर एनटीआर हाल ही में अपनी फिल्म देवर की प्रमोशन के लिए जापान में नजर आए. वहां लोगों का प्यार देखते ही बन रहा था, एक फैन ने तो तेलुगु में बात करते हुए उन्हें अपना इंस्पिरेशन तक बता दिया. अब जाहिर है कि वॉर 2 का दर्शक भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जब ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर एक साथ स्क्रीन पर धमाल मचाएंगे.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Seelampur Kunal Murder Case: 17 साल के बेटे की हत्या पर बिलख-बिलख कर रोयी मां | Lady Don Ziqra