Photos: दिवाली पार्टी में जोनस ब्रदर्स के देसी लुक ने लूटी महफिल, शेरवानी में नजर आए निक, प्रियंका ने लहंगे में ढाया कहर

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने लॉस एंजिलिस में रविवार को दिवाली पार्टी ऑर्गनाइज की, जिसमें उनके साथ जोनस ब्रदर्स और खास दोस्त भी शामिल हुए.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
प्रियंका ने विदेश में परिवार संग मनाई दिवाली
नई दिल्ली:

ग्लोबल स्टार बन चुकीं प्रियंका चोपड़ा भले ही विदेश में रहती हों लेकिन त्योहारों पर अपने देसी अवतार में नजर आती हैं. प्रियंका हर त्योहार को धूमधाम से अपने परिवार के साथ मनाती हैं और सभी परंपराओं को भी फॉलो करती हैं. दिवाली पर भी प्रियंका अपनी फैमिली के साथ इस त्योहार को सेलिब्रेट करती नजर आईं. इस दौरान की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें प्रियंका का देसी लुक लोगों का दिल चुरा रहा है.

हाथों में हाथ डाले दिखे निक-प्रियंका

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने लॉस एंजिलिस में रविवार को दिवाली पार्टी ऑर्गनाइज की, जिसमें उनके साथ जोनस ब्रदर्स और खास दोस्त भी शामिल हुए. इस दिवाली पार्टी की तस्वीरें प्रियंका के फैन पेज जैरी एक्स मिमी ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. तस्वीरों में प्रियंका और निक देसी अंदाज में नजर आ रहे हैं. दोनों एक दूसरे का हाथ थामे साथ-साथ चलते दिखे. परिवार के दूसरे सदस्य भी देसी लुक में काफी खूबसूरत लग रहे हैं.

Advertisement

निक के लुक ने किया इंप्रेस

दिवाली पार्टी में प्रियंका रेड और बेज कलर के खूबसूरत लहंगे में नजर आईं. बेज कलर के लहंगे को उन्हें वेलवेट के रेड कलर के ब्लाउज और सेम कलर के दुपट्टे के साथ पेयर किया है. इस ट्रेडिशनल लुक को कंप्लीट करने के लिए प्रिंयका ने बड़ी सी लाल बिंदी और बालों में गजरा भी लगाया. वहीं निक जोनस का देसी लुक लोगों का ध्यान खींच रहा है. ऑफ व्हाइट कलर के कुर्ते के साथ निक प्रिटेड जैकेट पहने बेहद डैशिंग लग रहे हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Weather Update: सबसे गर्म February के बाद अचानक ठंडी हवाएं कहां से आ गईं? | NDTV Xplainer