जॉनी लीवर की बेटी ने उतारी सोनम कपूर, कंगना रनौत की नकल, Video में वैक्सीन को लेकर यूं झगड़ती आईं नजर

जॉनी लीवर (Johnny Lever) की बेटी जैमी लीवर (Jamie Lever) का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
जॉनी लीवर (Johny Lever) की बेटी जैमी लीवर (Jamie Lever) का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर (Johnny Lever) की बेटी जैमी लीवर भी अपने पापा की राह पर हैं. जैमी लीवर अपनी कॉमेडी डाइमिंग और मिमिक्री से हर किसी को हैरान कर देती हैं. हाल ही में जैमी लीवर का एक नया वीडियो यूट्यूब पर छाया हुआ है. इस वीडियो में जैमी लीवर (Jamie Lever) कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज की एक साथ मिमिक्री करती नजर आ रही हैं. वीडियो में जैमी कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) को लेकर बात कर रही हैं. इस वीडियो में वह सोनम कपूर (Sonam Kapoor), करीना कपूर (Kareena Kapoor), फराह खान (Farah Khan), आशा भोसले और कंगना रनौत की एक्टिंग करती नजर आ रही हैं. 

वीडियो में जैमी लीवर (Jamie Lever) सोनम (Sonam Kapoor) की नकल उतारते हुए 'एके वर्सेज एके' की बात कर रही हैं. साथ ही करीना कपूर की नकल करते हुए फोटोग्राफर्स की बात कर रही हैं. जैमी लीवर (Jamie Lever Video) इस वीडियो में सभी की काफी जबरदस्त नकल उतार रही हैं. एक्ट्रेस के इस  वीडियो को अब तक साढ़े चार लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. 


इस वीडियो में जैमी लीवर (Jamie Lever) कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की नकल उतारते हुए नेपोटिज्म और ट्विटर पर उनके ट्वीट को लेकर बाते कर रही हैं. जैमी का यह मजेदार वीडियो फैन्स को काफी पसंद आ रहा है. बता दें, जैमी कई बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. जैमी ने 'हाउसफुल 4' और 'किस किस को प्यार करूं' जैसी फिल्मों से काफी सुर्खियां बटोरी थीं. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat के बयान के बाद मंदिर-मस्जिद विवादों पर लगेगी रोक? | Yogi Adityanath | Sambhal |Muqabla