Jamie Lever ने फिर उतारी Farah Khan की नकल, गीता कपूर बोलीं- OMG यह तो...

जॉनी लीवर (Johny Lever) की बेटी और फिल्म एक्ट्रेस जेमी लीवर (Jamie Lever) एक बार फिर सुर्खियों में हैं. जेमी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह फराह खान (Farah Khan) की नकल उतार रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
जेमी लीवर ने फिर से उतारी फराह खान की नकल
नई दिल्ली:

जॉनी लीवर (Johny Lever) की बेटी और फिल्म एक्ट्रेस जेमी लीवर (Jamie Lever) एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार भी वजह उनका कॉमेडी का वह अंदाज है जिसके लिए वह पहचानी जाती हैं. जेमी लीवर ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह एक बार फिर से बॉलीवुड डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान (Farah Khan) की नकल उतार रही हैं. दिलचस्प यह है कि इस वीडियो के ऊपर फराह खान की खास कोरियोग्राफर गीता कपूर (Geeta Kapur) ने कमेंट किया है.

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जेमी लीवर (Jamie Lever) हूबूहू फराह खान (Farah Khan) की तरह बोल रही हैं और कोई भी उनकी आवाज को सुनकर हैरान रह जाएगा. फराह खान की आवाज और जेमी लीवर की इस आवाज में कोई अंतर नहीं है. जेमी लीवर ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा है, 'फराह खान का अंदाज, एक बार फिर से.' जेमी लीवर का अंदाज और उनके एक्सप्रेशन बहुत ही कमाल के हैं. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर 59 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. 

जेमी लीवर (Jamie Lever) के फराह खान (Farah Khan) की एक्टिंग वाले इस वीडियो पर फैन्स समेत कई सेलेब्रिटीज के कमेंट्स भी आ रहे हैं. कोरियोग्राफर गीता कपूर ने इस वीडियो पर कमेंट किया है, 'OMG, यह तो एकदम असली है. मैं अपना नाम सुनकर एकदम चौंक गई थी.' हंसिका मोटवानी ने इमोजी के साथ रिएक्शन दिया है. बता दें कि जेमी लीवर हाल ही में सैफ अली खान और अर्जुन कपूर की फिल्म 'भूत पुलिस' में नजर आई थीं.
 

Featured Video Of The Day
Tariff पर अब Trump ने अमेरिकी कोर्ट को ही धमका दिया! जानें क्या है Great Depression 1929?