Jamie Lever ने अक्षय कुमार के गाने पर किया जोरदार डांस, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Video

जॉनी लीवर (Johny Lever) की बेटी जेमी लीवर (Jamie Lever) का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है, जिसमें वे रोहित जेठवानी के साथ अक्षय कुमार के गाने ‘भूतनी के’ पर डांस करती हुई देखी जा सकती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
जेमी लीवर (Jamie Lever) ने शेयर किया यह डांस वीडियो
नई दिल्ली:

जॉनी लीवर (Johny Lever) की बेटी जेमी लीवर (Jamie Lever) कॉमेडी में अव्वल होने के साथ-साथ सिंगिंग और एक्टिंग में भी माहिर हैं. वे आये दिन सोशल मीडिया पर अपने कॉमेडी वीडियो शेयर करती हैं, जिसे देखने के बाद फैंस का हंसते-हंसते बुरा हाल हो जाता है. पर आपको जानकर हैरानी होगी कि जेमी लीवर इन सब चीजों के अलावा डांस में भी नंबर वन हैं. जेमी लीवर (Jamie Lever) का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है, जिसमें वे रोहित जेठवानी के साथ अक्षय कुमार के गाने ‘भूतनी के' पर डांस करती हुई देखी जा सकती हैं.

जेमी लीवर (Jamie Lever  Dance Video) के इस डांस वीडियो को उनके फैन्स बहुत पसंद कर रहे हैं और उनके डांस की तारीफ कर रहे हैं. जैसा कि आप देख सकते हैं, जेमी जिस तरह से झूमकर डांस कर रही हैं, वह सभी को बहुत पसंद आ रहा है. जेमी लीवर के इस डांस वीडियो पर अभी तक 27 हजार से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने जेमी (Jamie Lever Instagram) के इंस्टाग्राम रील वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, 'आपके एक्सप्रेशंस कुछ ज्यादा हो गए, वरना डांस बहुत शानदार किया है.' वहीं, जेमी ने अपने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'हो आज खुशी का दिन है आया.'

Advertisement

जेमी लीवर (Jamie Lever Comedian) मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर की बेटी तो जरूर हैं, लेकिन यह कहना गलत नहीं होगा कि अपने टैलेंट के दम पर उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बना ली है. सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जेमी (Jamie Lever) को लाखों की संख्या में लोग फॉलो करते हैं और उनके वीडियो पर कमेंट करते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kota में 24 घंटे में 2 छात्रों ने दी जान, 15 दिनों 6 छात्रों ने की खुदकुशी | Rajasthan News
Topics mentioned in this article