जॉनी वॉकर का शूटिंग करते इस हसीना पर आ गया था दिल, फैमिली के खिलाफ जाकर की शादी, बहुत खास है ये प्रेम कहानी

Johnny Walker Wife: मशहूर कॉमेडियन जॉनी वॉकर ने 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. आप जानते हैं उनकी मुलाकात अपनी पत्नी से फिल्म के सेट पर हुई थी. देखें कॉमेडियन और उनकी पत्नी की रेयर फोटो.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जॉनी वॉकर का शूटिंग करते इस हसीना पर आ गया था दिल, फैमिली के खिलाफ जाकर की शादी, बहुत खास है ये प्रेम कहानी
Johnny Walker Wife Rare Photo: जॉनी वॉकर की पत्नी की रेयर फोटो
नई दिल्ली:

Johnny Walker Wife: बॉलीवुड की रंगीन दुनिया में जहां कई रिश्ते आते-जाते रहते हैं, वहीं कुछ कहानियां ऐसी भी हैं जो वक्त के साथ और भी खूबसूरत हो जाती हैं. ऐसी ही एक कहानी है मशहूर कॉमेडियन जॉनी वॉकर और उनकी पत्नी नूरजहां की. उनका रिश्ता फिल्मी सेट से शुरू हुआ लेकिन असल जिंदगी में भी गहरे प्यार का जीता-जागता उदाहरण बन गया. जॉनी वॉकर, जिनका असली नाम बदरुद्दीन जमालुद्दीन काज़ी था, अपने मजाकिया अंदाज और बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते थे. लेकिन उनकी निजी जिंदगी में उनकी खुशी और हंसी का सबसे बड़ा राज थीं नूरजहां.

जॉनी वॉकर और नूरजहां की पहली मुलाकात: सेट पर पनपा प्यार

साल 1954 की बात है. गुरु दत्त की फिल्म 'आर पार' की शूटिंग के दौरान जॉनी वॉकर की मुलाकात नूरजहां से हुई. नूरजहां, उस दौर की जानी-मानी अभिनेत्री शकीला की बहन थीं. फिल्म में वह जॉनी वॉकर की प्रेमिका की भूमिका निभा रही थीं. सेट पर दोनों की हंसी-मजाक और मजेदार बातचीत ने उन्हें करीब ला दिया. धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई. हालांकि, नूरजहां के परिवार को यह रिश्ता मंजूर नहीं था. लेकिन दोनों ने अपने रिश्ते को मजबूती से संभाले रखा और अपने प्यार को साबित कर दिया.

जॉनी वॉकर और नूरजहां की शादी और पारिवारिक जीवन: प्यार की जीत

1955 में जॉनी वॉकर और नूरजहां ने परिवार की नाराजगी के बावजूद शादी कर ली. शादी के बाद नूरजहां ने फिल्मों से दूरी बना ली और अपना पूरा ध्यान परिवार पर केंद्रित कर दिया. उनके छह बच्चे हुए- तीन बेटे और तीन बेटियां. जॉनी वॉकर ने हिंदी सिनेमा में 300 से ज्यादा फिल्में की हैं. वह मशहूर कॉमेडियन थे और अधिकतर फिल्मों में शराबी का रोल भी किया करते थे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Marathi Language Controversy: थप्पड़ कांड पर महाराष्ट्र CM Devendra Fadnavis कर रहे डैमेज कंट्रोल?