जॉनी लीवर का खुलासा, करण अर्जुन के सेट पर सलमान ने शाहरुख पर चला दी थी बंदूक, जानें फिर क्या हुआ...

जॉनी ने बताया कि वह  जयपुर में फिल्म की शूटिंग कर रहे थे और हर दिन सलमान किसी न किसी बात पर शाहरुख की टांग खींचते थे. उन्होंने बताया कि वे बेहद चिंतित थे कि शाहरुख नाराज हो सकते हैं और दोनों के बीच बात बढ़ सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सलमान खान ने शाहरुख पर चलाई थी बंदूक
नई दिल्ली:

शाहरुख खान और सलमान खान ने राकेश रोशन की 1995 की फिल्म करण अर्जुन में पहली बार स्क्रीन स्पेस शेयर किया था. एक्टर तब सुपरस्टार नहीं बने थे और एक-दूसरे के साथ उनकी अच्छी दोस्ती थी. लेकिन अपने आस-पास के लोगों को परेशान करने के लिए दोनों एक-दूसरे से लड़ाई और नफरत करने का नाटक करते थे.  हाल ही में एक बातचीत में एक्टर जॉनी लीवर ने दोनों के रिश्ते को लेकर खुलासा किया. जॉनी भी फिल्म में अहम रोल में थे. फिल्म की मेकिंग के दौरान एक घटना को याद करते हुए जॉनी ने बताया कि जब सलमान ने शाहरुख को गोली मारने के लिए बंदूक निकाली तो वहां उनके आस-पास के सभी लोग बस स्तब्ध रह गए.

Galatta India के साथ बातचीत में जॉनी ने बताया कि वह  जयपुर में फिल्म की शूटिंग कर रहे थे और हर दिन सलमान किसी न किसी बात पर शाहरुख की टांग खींचते थे. उन्होंने बताया कि वे बेहद चिंतित थे कि शाहरुख नाराज हो सकते हैं और दोनों के बीच बात बढ़ सकती है. उन्होंने कहा, "मेरे सहित सभी लोग चिंतित थे कि शाहरुख इन बातों को दिल पर ले सकते हैं." हर रात, शूटिंग के बाद, यूनिट एक साथ पार्टी करती थी और ऐसी ही एक पार्टी में शाहरुख और सलमान के बीच बहस हो गई. उन्होंने याद करते हुए कहा, "अचानक सलमान ने बंदूक निकाली और हम सभी ने गोली चलने की आवाज सुनी और फिर हमने शाहरुख को जमीन पर गिरते देखा." जॉनी ने कहा कि वहां मौजूद सभी लोग जोर से चिल्लाने लगे और जल्द ही शाहरुख उठ खड़े हुए और वे हंसने लगे. वहां मौजूद लेखिका हनी ईरानी को भी यकीन नहीं हुआ कि उन्होंने क्या देखा. उन्होंने बताया, "शाहरुख उठ खड़े हुए और वे दोनों हंसने लगे."

शाहरुख और सलमान दोनों ने करण अर्जुन की मेकिंग के दौरान अपने व्यवहार को लेकर बाद में कहा. सलमान ने आप की अदालत में अपनी शरारतों का जिक्र करते हुए कहा था  कि कैसे उन्होंने एक नकली बंदूक खरीदी. “मैंने शाहरुख से कहा, मैं तुम्हें डांस के लिए बुलाऊंगा, तुम मना करोगे, और फिर हम हाथापाई करेंगे, और यहां एक खाली बंदूक है. मैं तुम पर गोली चलाऊंगा और तुम गिर जाओगे. शाहरुख ने कहा कि वह मूड में नहीं है, वह थका हुआ था.” उन्होंने याद किया और कहा, “मेरा भाई सोहेल वहां था. मैंने शाहरुख का हाथ खींचा और उसने मेरा हाथ झटक दिया. उसने मुझे धक्का दिया और मैंने भी उसे धक्का दिया, हाथापाई हुई, मैंने बंदूक निकाली और उस पर गोली चला दी. शाहरुख ने कलाबाजी की और गिर गया.”

वहीं शाहरुख ने रोशन के एक एपिसोड में अपने व्यवहार के लिए माफ़ी मांगी और स्वीकार किया कि सलमान और उन्होंने शूटिंग के दौरान राकेश रोशन को परेशान किया. "पिंकी जी ने मुझे बहुत डांटा. 'तुम गुड्डू (राकेश) को बहुत परेशान कर रहे हो, मुझे तुमसे ऐसी उम्मीद नहीं थी.हम दो छोटे बच्चे थे जो ईमानदारी से कहूं तो एक पिता को परेशान कर रहे थे." 
 

Featured Video Of The Day
Salman Khan News: सलमान खान का ये बयान क्यों इतना वायरल? | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon