Johnny Lever ने लंबे समय बाद खेला कैरम, गोटी पर निगाहें टिकाकर यूं मारा स्ट्राइकर- Photos हुईं Viral

जॉनी लीवर (Johnny Lever) की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं, जिसमें वह पूरे फोकस के साथ कैरम खेलते नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
जॉनी लीवर (Johnny Lever) ने पूरे फोकस के साथ खेला कैरम का गेम
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता जॉनी लीवर (Johnny Lever) ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने और उनका मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. इन दिनों वह सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव नजर आ रहे हैं. साथ ही अपनी फोटो और वीडियो शेयर कर फैंस के साथ भी जुड़े रहते हैं. जॉनी लीवर की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं, जिसमें वह पूरे फोकस के साथ कैरम खेलते नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों को जॉनी लीवर ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जो खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. 

जॉनी लीवर (Johnny Lever) ने तस्वीरों को साजा करते हुए बताया कि कैसे वह कैरम खेलते हुए ही बड़े हुए हैं. इतना ही नहीं, कैरम का यह गेम उन्होंने कई कलाकारों और संगीतकारों के साथ भी खेला है. फोटो को शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा, "कैरम मेरा पसंदीदा गेम में से एक रहा है. मैं इसे अपने दोस्तों के साथ खेलते हुए बड़ा हुआ हूं, लेकिन 80 के दशक के दौरान मुझे याद है कि मैं कल्याण जी भाई के म्यूजिक रूम में रिहर्सल के दौरान ये खेल कई कलाकारों, संगीतकार और प्रोफेशनल कैरम प्लेयर के साथ भी खेलता था. इस गेम को दोबारा खेलकर काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं."

Advertisement

इससे पहले जॉनी लीवर (Johnny Lever) अपने एक वीडियो को लेकर भी चर्चा में आ गए थे, जिसमें वह अपने बच्चों के साथ डांस करते दिखाई दे रहे थे. बता दें कि जॉनी लिवर अपनी ने अपनी एक्टिंग से बॉलीवुड में खूब पहचान बनाई है. उनके वर्क फ्रंट की बात करें तो आखिरी बार वह फिल्म कुली नंबर वन में नजर आए थे. इस फिल्म में सारा अली खान और वरुण धवन ने मुख्य भूमिका निभाई थी. गोविंदा और करिश्मा कपूर की फिल्म कुली नंबर वन की रिमेक यह फिल्म दर्शकों का भले ही दिल न जीत पाई हो, लेकिन जॉनी लिवर इसके जरिए भी छा गए थे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
RSS Chief Mohan Bhagwat और BJP के अलग-अलग बयानों की पीछे की Politics क्या है?