जॉनी लीवर की बेटी जेमी लीवर ने 'मुकाबला' पर किया डांस, फैन्स बोले- आलिया-अनन्या से सौ गुना बेहतर- देखें Video

जॉनी लीवर (Johnny Lever) मशहूर कॉमेडियन हैं और अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए पहचाने जाते हैं. उनकी बिटिया जेमी लीवर (Jamie Lever Dance Video) ने 'मुकाबला' सॉन्ग पर किया डांस.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
जेमी लीवर (Jamie Lever Dance Video) का डांस वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

जॉनी लीवर (Johnny Lever) मशहूर कॉमेडियन हैं और अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए पहचाने जाते हैं. उनकी बिटिया जेमी लीवर (Jamie Lever) भी स्टैंडअप कॉमेडियन हैं और उनकी कॉमेडी भी अपने पिता की तरह काफी जोरदार है. लेकिन जेमी लीवर में मिमिक्री करने और डांस करने जैसे कई मजेदार टैलेंट हैं और समय-समय पर वह इस टैलेंट को दिखाती भी हैं. जेमी (Jamie Lever Dance Video) ने कई डांस वीडियो शेयर किए हैं, और उन्हें खूब पसंद किया गया है. जेमी लीवर ने कुछ समय पहले 'मुकाबला' सॉन्ग ऊपर बहुत ही कमाल का डांस किया था, जिसे फैन्स ने खूब पसंद भी किया था.

जॉनी लीवर की बेटी Jamie Lever ने 'चेलम्मा' सॉन्ग पर किया जोरदार डांस, फैन्स हुए हैरान- देखें Video

जॉनी लीवर की बेटी ने उतारी सोनम कपूर, कंगना रनौत की नकल, Video में वैक्सीन को लेकर यूं झगड़ती आईं नजर

Advertisement

जेमी लीवर (Jamie Lever Dance Video) के साथ इस वीडियो में कोरियोग्राफर राजेश जेठवा हैं और दोनों ही बहुत कमाल का डांस कर रहे हैं. तभी तो इस वीडियो को अभी तक 15 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. उनके इस वीडियो पर बहुत ही कमाल के कमेंट मिल रहे हैं. एक फैन ने कमेंट किया है, 'वह आलिया, अनन्या और अन्य स्टार किड्स से सौ गुना बेहतर है.'

Advertisement

लॉकडाउन में जॉनी लीवर का हुआ बुरा हाल, घर से निकलना चाहा तो आ गई मां और फिर...देखें Video

Advertisement

बता दें कि जेमी लीवर (Jamie Lever) ने इससे पहले अपने पिता जॉनी लीवर (Johnny Lever) संग  कॉमेडी वीडियो बनाया था. जेमी लीवर ने करियर की शुरुआत 2012 में बतौर स्टैंडअप कॉमेडियन की थी. उन्होंने बॉलीवुड में 'किस किस को प्यार करूं' और 'हाउसफुल 4'  में काम किया है. जैमी लीवर सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव रहती हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Lucknow Breaking: बैंक से 30 लॉकरों को उड़ाने वाले गैंग के साथ एनकाउंटर | UP News