जॉनी लीवर की बेटी Jamie Lever ने 'चुनरी चुनरी' सॉन्ग पर किया लाजवाब डांस, वायरल हुआ Video

जैमी लीवर (Jamie Lever) का यह डांस वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है. फैन्स वीडियो पर खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
जैमी लीवर (Jamie Lever) ने शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर (Johnny Lever) की बेटी जैमी लीवर (Jamie Lever) अपनी कॉमेडी के साथ-साथ डांस के लिए भी जानी जाती हैं. अपने यूट्यूब चैनल पर वो डांस वीडियो से खूब सुर्खियां बटोरती हैं.  जैमी लीवर (Jamie Lever) ने फिर से एक डांस वीडियो शेयर किया है, जो खूब पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो में वो मशहूर सॉन्ग 'चुनरी चुनरी' (Chunari Chunari Song) पर लाजवाब डांस करती दिख रही हैं. जैमी लीवर (Jamie Lever Dance) के इस वीडियो पर फैन्स के खूब रिएक्शन भी आ रहे हैं.

जैमी लीवर (Jamie Lever) ने इस वीडियो को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वो बेहतरीन एक्सप्रेशन के साथ डांस कर रही हैं. उनके इस डांस वीडियो को हजारों व्यूज मिल चुके हैं. जैमी लीवर का हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो सोनम कपूर, करीना कपूर, फराह खान, आशा भोसले और कंगना रनौत की एक्टिंग करती दिखी थीं.

बता दें कि जैमी लीवर (Jamie Lever) ने अपने करियर की शुरुआत 2012 में बतौर स्टैंडअप कॉमेडियन की थी. उन्होंने बॉलीवुड में 'किस किस को प्यार करूं' और हाउसफुल 4 जैसी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. उन्होंने इन फिल्मों में क्रमश: चंपा और गिगली का किरदान निभाया था. बता दें कि जैमी लीवर सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव रहती हैं और अपने नए-नए वीडियो के जरिए फैन्स का मनोरंजन करती हैं.

Featured Video Of The Day
Kota में 24 घंटे में 2 छात्रों ने दी जान, 15 दिनों 6 छात्रों ने की खुदकुशी | Rajasthan News