Jamie Lever ने आशा भोंसले बनकर टोनी कक्कड़ के सॉन्ग का उड़ाया मजाक- देखें Video

मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर (Johnie Lever) की बिटिया जैमी लीवर (Jamie Lever) का एक मजाकिया वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
जॉनी लीवर (Johnie Lever) की बिटिया जैमी लीवर (Jamie Lever) का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर (Johnie Lever) की बिटिया जैमी लीवर कॉमेडी के मामले में अपने पिता से किसी भी तरह कम नहीं हैं. यही नहीं, जिस तरह जॉनी लीवर बॉलीवुड के ढेर सारे सितारों की जोरदार मिमिक्री करते हैं तो वैसे ही उनकी जैमी लीवर (Jamie Lever) भी कई सितारों की कमाल की मिमिक्री करती हैं. जैमी लीवर ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह सिंगर आशा भोंसले (Asha Bhosle) की मिमिक्री कर रही हैं और टोनी कक्कड़ के सॉन्ग का मजाक बना रही हैं.

जैमी लीवर (Jamie Lever) ने इस मजाकिया वीडियो को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा है, 'यह कौन सा शेक है...' इस वीडियो में जैमी लीवर आशा भोंसले बनकर पूछ रही हैं कि टोनी कक्कड़ का जो नया सॉन्ग 'बूटी शेक' आया है, यह क्या होता है क्योंकि उन्होंने प्रोटीन शेक तो सुना है यह कौन सा शेक है. इस तरह वह टोनी कक्कड़ की टांग खींच रही हैं. 

बता दें कि जेमी लीवर (Jamie Lever) ने करियर की शुरुआत 2012 में बतौर स्टैंडअप कॉमेडियन के तौर पर की थी. उन्होंने बॉलीवुड में 'किस किस को प्यार करूं' और 'हाउसफुल 4'  जैसी फिल्मों में काम किया है. जैमी लीवर सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव रहती हैं, कभी डांस वीडियो तो कभी मिमिक्री वीडियो शेयर करती हैं. 

Featured Video Of The Day
Sambhal News: Tunnel, Basement और... Sambhal में ताज़ा खुदाई के दौरान क्या कुछ मिला जिसने सबको हैरान किया
Topics mentioned in this article