रिंग का किंग होने के बावजूद फैन्स ने मारे ताने, जीना किया मुहाल, तंग आकर WWE सुपरस्टार ने उठाया ये बड़ा कदम

डब्ल्यूडब्ल्यूई का ये सुपरस्टार रिंग का चैंपियन है. इसने 17 बार डब्ल्यूडब्ल्यूई वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती है. फिर भी फैन्स ने इसको कुछ इस तरह ताने मारे कि इसे इस काम को करवाना ही पड़ा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियन की जिंदगी में फैन्स लाए भूचाल
नई दिल्ली:

डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियन और हॉलीवुड स्टार जॉन सीना (John Cena) ने खुलासा किया है कि उन्होंने फैंस के तानों और बाल्ड स्पॉट पर टिप्पणियों के कारण हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी कराई. 47 वर्षीय सीना ने पैट मैकएफी शो में बताया था कि लोगों ने मुझे मेरे गंजेपन के लिए ताने मारे, जो मेरे नियंत्रण में नहीं है. यह सीधा-सीधा बुलीइंग है, और यह ठीक नहीं है. सीना ने यह खुलासा लास वेगास में रेसलमेनिया 41 में अपनी रिकॉर्ड तोड़ 17वीं डब्ल्यूडब्ल्यूई वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने के एक दिन बाद किया. उन्होंने बताया कि नवंबर में उनकी हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी हुई थी.

डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियन जॉन सीना ने कहा कि फैंस ने मेरे गंजेपन पर इतने सारे साइन बनाए. सर्जरी के बाद पुराने बाल झड़ते हैं, क्योंकि नए बालों को उगना होता है. सर्जरी में साइड के बाल लेकर टॉप पर लगाए जाते हैं, जैसे सूखी जमीन पर नई घास बोना. इसमें समय लगता है, लेकिन बाल धीरे-धीरे आ रहे हैं.' उन्होंने उम्मीद जताई कि कुछ महीनों में उनके बाल लंबे और घने हो जाएंगे.

डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियन जॉन सीना का पूरा नाम जॉन फेलिक्स एंथनी सीना जूनियर है. जॉन सीना अमेरिकी प्रोफेशनल रेस्लर होने के साथ ही एक्टर और टेलीविजन होस्ट हैं. 23 अप्रैल, 1977 को मैसाचुसेट्स में जन्मे जॉन सीना ने डब्ल्यूडब्ल्यूई में अपने करियर से दुनिया भर में लोकप्रियता हासिल की. जॉन सीना ने 17 बार WWE चैंपियनशिप जीती, जो एक रिकॉर्ड है. जॉन सीना ने रैसलिंग के अलावा हॉलीवुड में भी कदम रखा, जिसमें द मरीन, फास्ट एंड फ्यूरियस 9 और द सुसाइड स्क्वाड जैसी फिल्मों का जिक्र प्रमुखता से आता है.

Featured Video Of The Day
Umar Mohammad की नापाक साजिश का पूरा कच्चा चिट्ठा! Delhi Lal Qila Blast की Inside Story | Top News
Topics mentioned in this article