VIDEO: जॉन सीना भी हैं शाहरुख खान के जबरा फैन, वायरल वीडियो में गाते दिखे किंग खान का ये गाना

कनाडाई पहलवान गुरविंदर सिहरा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जहां उन्होंने जॉन सीना का परिचय 'शाहरुख खान के बहुत बड़े फैन' के रूप में दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शाहरुख खान के फैन हैं जॉन सीना
नई दिल्ली:

आप मानें या ना मानें WWE स्टार जॉन सीना भी शाहरुख खान के फैन हैं. आप ये सोच रहे होंगे कि हमें ये बात कैसे पता. दरअसल, कनाडाई पहलवान गुरविंदर सिहरा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जहां उन्होंने जॉन सीना का परिचय 'शाहरुख खान के बहुत बड़े फैन' के रूप में दिया. इस वीडियो में जॉन सीना कहते हैं कि वे एक गाना सीखना चाहते हैं. जॉन सीना कहते हैं, "मैं एक गाना सीखने की पूरी कोशिश करूंगा". इसके बाद गुरविंदर सिहरा शाहरुख खान का एक गाना गाते हैं, जिसे जॉन सीना भी दोहराते हैं. दोनों 19197 की फिल्म दिल तो पागल है का गाना भोली सी सूरत गाते हैं. 

विदेशी एक्सेंट के साथ जॉन सीना शाहरुख खान का गाना 'भोली सी सूरत' गाते हुए बहुत क्यूट लग रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए गुरविंदर अपने कैप्शन में लिखते हैं, "बहुत अच्छे जॉन सीना, बहुत अच्छे. वजन उठाना और शाहरुख खान के गाने गाना". दुनियाभर में करोड़ों फैन होने के बावजूद शाहरुख खान कभी किसी हॉलीवुड फिल्म में नजर नहीं आए. विदेशों में भी एक बड़ी संख्या में लोग शाहरुख खान के फैन हैं. दुबई में हाल ही में विश्व सरकार शिखर सम्मेलन (डब्ल्यूजीएस) में शाहरुख ने बताया था कि आखिर क्यों उन्होंने कभी हॉलीवुड में काम करने के बारे में नहीं सोचा. 

Advertisement

शाहरुख ने कहा था, "मैंने यह ईमानदारी से कहा है, लेकिन किसी ने मुझ पर विश्वास नहीं किया. किसी ने भी मुझे कोई महत्वपूर्ण क्रॉसओवर काम की पेशकश नहीं की है. हो सकता है मेरी लोगों से बातचीत हुई हो. मैं इंग्लिश फिल्म इंडस्ट्री, हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के बहुत से लोगों को जानता हूं, लेकिन किसी ने भी मुझे काम ऑफर नहीं किया. मैंने एक्टर्स को कहते हुए सुना है कि वे बाहर काम करना चाहते हैं, लेकिन अभी भी मुझे उन लोगों तक अपनी बात पहुंचानी है, जो मुझे यहां पसंद करते हैं. वास्तव में मुझे कभी भी हॉलीवुड या इंग्लैंड में किसी फिल्म की पेशकश नहीं की गई". 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Donald Trump Oath Speech: America First, Illegal Immigration, Panama Canal, Mexico पर बड़े ऐलान